उत्तर प्रदेशभारत

ये राक्षस मेरी जान ले लेगा… महिला डिप्टी जेलर की CM योगी से गुहार, जेल अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप

ये राक्षस मेरी जान ले लेगा... महिला डिप्टी जेलर की CM योगी से गुहार, जेल अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप

डिप्टी जेलर मीना ने जेल अधीक्षक वाराणसी पर लगाए गंभीर आरोप

‘तीन साल पहले कांस्टेबल से डिप्टी जेलर बनी. बहुत खुश थी, लेकिन पिछले डेढ़ साल से इस राक्षस (जेल अधीक्षक उमेश सिंह) ने जीना हराम कर रखा है. इसके रहते जेल में कोई महिला अधिकारी सुरक्षित नहीं है’ वाराणसी जिला जेल की डिप्टी जेलर मीना कनौजिया ये कहकर रोने लगती हैं. मीना कनौजिया ने बताया कि मेरे पहनावे को लेकर और दूसरी वजहों को लेकर जेल अधीक्षक उमेश सिंह छिंटाकशी तो किया करते थे लेकिन उनके घर पर बुलाने पर मेरे इंकार करने के बाद तो इंतहा हो गई है.

डिप्टी जेलर मीना कनौजिया ने बताया कि अब तो मुझे मेरी और मेरे घरवालों की जिंदगी पर भी खतरा महसूस होने लगा है. मैंने हिम्मत कर के आज मीडिया से अपना दर्द साझा किया है और मीडिया के माध्यम से ही मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से गुहार लगा रही हूं कि मुझे न्याय दिलाइए. क्योंकि सारे बड़े अधिकारी उमेश सिंह के खिलाफ बोलने से डरते हैं. इससे पहले भी एक डिप्टी जेलर रतन प्रिया ने उमेश सिंह के खिलाफ ऐसे ही आरोप लगाए थे, लेकिन उस मामले में भी कुछ नहीं हुआ.

डिप्टी जेलर ने जेल अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप

डिप्टी जेलर ने कहा कि उमेश सिंह कहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद चुनाव लडूंगा और जेल मंत्री बनूंगा. तब जिन लोगों ने मेरे खिलाफ आरोप लगाए हैं उनके साथ मैं वैसा ही सलूक करूंगा. मेरे खिलाफ शासन, प्रशासन और मुख्यालय कुछ नहीं करेगा. डिप्टी जेलर ने कहा कि जेल अधीक्षक को ये लग गया कि इसके रहते जेल में मनमानी नहीं हो पाएगी तो उसकी प्रताड़ना और बढ़ गई. मैं शासन से यही कहना चाहती हूं कि मेरा और इनका (जेल अधीक्षक उमेश सिंह) दोनों का ट्रांसफर यहां से कर दिया जाए.

ये भी पढ़ें

डिप्टी जेलर मीना कनौजिया का हुआ ट्रांसफर

इनके रहते सरकार का स्लोगन बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ साकार नहीं हो पाएगा. उमेश सिंह के रहते महिला अधिकारी और कर्मचारी जिला जेल में सुरक्षित नहीं हैं. TV9 भारतवर्ष ने जेल अधीक्षक उमेश सिंह से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की. खबर लिखे जाने तक ये जानकारी मिली कि डिप्टी जेलर मीना कनौजिया का ट्रांसफर नैनी जिला जेल में कर दिया गया है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button