उत्तर प्रदेशभारत

यूपी में हार पर BJP में सियासी घमासान, संगीत सोम के आरोप पर बिफरे संजीव बालियान, अमित शाह को पत्र लिखकर CBI जांच की मांग की | Sanjeev balyan letter amit shah Sangeet Som allegation demand cbi inquiry defeat lok sabha elections 2024

यूपी में हार पर BJP में सियासी घमासान, संगीत सोम के आरोप पर बिफरे संजीव बालियान, अमित शाह को पत्र लिखकर CBI जांच की मांग की

संजीव बालियान.

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में अब घमासान शुरू हो गया है. यूपी में पार्टी नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और उन्होंने उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. संजीव बालियान ने बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग की है. संजीव बालियान ने इन आरोपों के पीछे के षडयंत्रकारियों के चेहरों को बेनकाब करने की भी बात कही है.

चिट्ठी में बालियान ने किसी का नाम नहीं लिखा है. लेकिन संगीत सोम ने प्रेस कांफ्रेंस कर बालियान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसमें जमीन पर कब्जे से लेकर भ्रष्टाचार तक के आरोप थे. मुजफ्फरनगर से लगातार दो बार एमपी रहे संजीव बालियान इस बार चुनाव हार गए. उन्होंने बयान दिया था कि संगीत सोम ने उनके खिलाफ चुनाव में समाजवादी पार्टी का साथ दिया.

संगीत सोम मुजफ्फरनगर की सरधना विधानसभा सीट से विधायक रहे लेकिन पिछला चुनाव हार गए थे. पश्चिमी यूपी में इन दोनों नेताओं का झगड़ा राजपूत बनाम जाट बिरादरी का होने लगा है. बालियान ने अमित शाह को चिट्ठी 19 जून को लिखी थी

ये भी पढ़ें

संजीव बालियान ने शाह को पत्र लिखकर की ये मांग
Sanjeev Balyan

संजीव बालियान ने अपने पत्र की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के पीएम चुने जाने पर बधाई देने से की है. उन्होंने इस विजय का श्रेय प्रधानमंत्री के आदर्शों, उनके सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों के प्रति सत्यनिष्ठा, शोषित वर्गो व माताओं-बहनों के उत्थान के प्रति उनका समर्पण दिया है. इसके साथ ही उन्होंने आभार जताया कि इस विकास की इस महायात्रा वह भी साथ थे.

संजीव बालियान ने अमित शाह को लिखे पत्र में कहा कि हाल में मीडिया के माध्यम से एक अहम बात प्रकाश में आई है. पश्चिम उत्तर प्रदेश के एक पूर्व विधायक के लेटर पैठ पर लिखी चिट्ठी पत्रकारों को दी गई है. इस पत्र में उन पर भ्रष्टाचार में शामिल होने के निराधार आरोप लगाए गए है. वह उन पर लगाए गए सभी आरोपों को खंडन करते हैं.

पूर्व विधायक के आरोप पर बिफरे संजीव बालियान

Sanjeev Balyan Letter

उन्होंने लिखा कि चूंकि वह प्रधानमंत्री के विगत दोनों सरकारों में मंत्री रहे हैं. इसलिए उन पर लगाये गये ऐसे आरोपों की निष्पक्ष जांच कराना उनका दायित्व है. संजीव बालियान ने लिखा कि सभी आरोपों की सीबीआई से या उच्च स्तरीय संस्था से जांच कराने की वह मांग करते हैं.

संजीव बलियान ने गृह मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि जैसा कि आपको मालूम है कि वह पिछले 10 सालों से पश्चिम उत्तर प्रदेश के उस मुजफ्फरनगर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. जहां पर 2014 से पहले लूट, फिरौती, अपहरण, रंगदारी, हत्या आदि की खबरों से न्यूज पेपर रंगे रहते थे. यहां तक कि मेरठ से रूड़की के बीच शाम के समय के बाद यात्रियों को अपनी गाड़ियों को रोकने में भी डर लगता था. वहां प्रधानमंत्री के विकास के मंत्र ने उन्हें उस भययुक्त मुजफ्फरगनर को विकास की ओर ले जाने की प्रेरणा दी है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button