उत्तर प्रदेशभारत

यूपी में आंधी-बारिश का कहर! 20 की मौत, 45 पशु भी हुए शिकार, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

यूपी में आंधी-बारिश का कहर!  20 की मौत, 45 पशु भी हुए शिकार, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर

उत्तर प्रदेश में बुधवार शाम मौसम ने करवट बदली. प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ आंधी तूफान देखने को मिला, इसके साथ ही सहारनपुर-ललितपुर में बारिश के साथ ओले भी गिरे, अचानक हुए मौसम में बदलाव के कारण प्रदेश में अब तक 20 लोगों मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

प्रदेश में अचानक हुई बारिश के कारण खेत में पानी भरने से गेहूं के सड़ने का खतरा पैदा हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे में मौसम यूं ही बदलता रहेगा. तेज हवा चल सकती है और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.

आंधी-तूफान बना कहर

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार प्रदेश में आज 10 अप्रैल, 2025 को कुल 22 जनहानि, 45 पशुहानि तथा 15 मकान क्षति की घटनाएं हुई हैं. आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली से जनपद गाजीपुर में 17, जनपद चन्दौली में 06, जनपद बलिया में 05, जनपद अम्बेडकरनगर, बलरामपुर एवं गोण्डा में 03-03, जनपद सुल्तानपुर में 02, जनपद अमेठी, कन्नौज व गोरखपुर में 01-01 तथा जनपद फतेहपुर में अग्निकाण्ड में 03 पशुहानि हुई है.

ये भी पढ़ें

इसके अलावा मकान क्षति की घटनाएं भी कई जिलों से सामने आई हैं. गाजीपुर, सुल्तानपुर और लखीमपुर खीरी में 2-2 मकानों को नुकसान हुआ है. बलिया, गोंडा, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर, औरैया, हरदोई, लखनऊ और मऊ में 1-1 मकान को आंशिक या पूर्ण क्षति पहुंची है.

सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को 04 लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मुआवजा प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने इस प्राकृतिक आपदा में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने पशुहानि पर प्रभावितों को अनुमन्य सहायता दिए जाने के निर्देश भी दिए हैं. बड़े दुधारू पशुहानि में 37,500 रुपये, छोटे दुधारू आदि पशु की हानि में 4,000 रुपये, बड़े गैर-दुधारू पशुहानि में 32,000 रुपये तथा छोटे गैर-दुधारू पशुहानि में 20,000 रुपये मुआवजा राशि दिए जाने का प्रावधान है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button