उत्तर प्रदेशभारत

यूपी के कुंदरकी में अकेले हिंदू के सामने थे ये 11 मुस्लिम उम्मीदवार, सब धूल में उड़ गए

यूपी उपचुनाव में मिली जीत से बीजेपी गदगद है. राज्य की 9 सीटों पर चुनाव हुए थे. इसमें से बीजेपी ने 6 सीटें जीती हैं. एक अन्य सीट गबंधन में उसकी सहयोगी आरएलडी ने जीती है. सपा 2 ही सीटें जीत सकी है. बीजेपी ने सबसे बड़ी जीत कुंदरकी सीट पर दर्ज की है. इस जीत के साथ ही बीजेपी ने 31 साल के चले आ रहे सियासी सूखे को खत्म किया है. इस सीट पर बीजेपी ने आखिरी बार 1993 में जीत दर्ज की थी.

कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह को 1 लाख 70 हजार 371 वोट मिले हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रिजवान को 25 हजार 580 वोट मिले हैं. इस तरह रामवीर सिंह ने1 लाख 44 हजार 791 वोट मिले हैं. इस सीट पर रामवीर के अलावा 11 अन्य उम्मीदवार थे. ये सभी उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय के थे.

मुस्लिम बहुल सीट पर रामवीर सिंह का जादू कुछ ऐसा चला कि सभी प्रत्याशी हवा में उड़ गए. इस सीट से 6 निर्दलीय प्रत्याशी भी किस्मत आजमा रहे थे. इसमें एक को छोड़ दें तो 5 उम्मीदवार से ज्यादा नोटा के खाते में वोट गए हैं. बहुजन समाज पार्टी तो यहां किसी तरह हजार का आंकड़ा छू सकी है. देखिए किस पार्टी को कितने वोट मिले.

ये भी पढ़ें- यूपी में जो हुआ सो हुआ…लेकिन महाराष्ट्र की इन सीटों पर समाजवादी पार्टी ने सबको कर दिया फेल

पार्टी प्रत्याशी वोट
भारतीय जनता पार्टी रामवीर सिंह 170371
समाजवादी पार्टी मोहम्मद रिज़वान 25580
आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) चांद बाबू 14201
एआईएमआईएम मोहम्मद वारिश 8111
बहुजन समाज पार्टी रफ़ातुल्ला 1099
निर्दलीय रिज़वान हुसैन 758
निर्दलीय रिज़वान अली 483
निर्दलीय शौकीन 292
निर्दलीय मोहम्मद उवैश 260
निर्दलीय मसरूर 141
निर्दलीय मोहम्मद उबैश 118
सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी साजेब 102
नोटा 581

‘जैसा देश वैसा भेष’ से लिखी जीत की कहानी

उपचुनाव में रामवीर सिंह ने जी-तोड़ मेहनत की थी. चुनाव प्रचार में खुद को खपाते हुए रात-दिन एक कर दिया था. घर-घर जाकर उन्होंने लोगों से वोट मांगे थे. चुनाव प्रचार के दौरान ‘जैसा देश वैसा भेष’ की कहावत को उन्होंने बखूबी जिया. मुस्लिम आबादी के बीच वो जालीदार टोपी लगाकर पहुंचे. लोगों को खुद से जोड़ने के लिए उन्होंने लोगों को इस बात अहसास कराया कि वो भी उनके ही जैसे हैं. उनके इस अंदाज को लोगों ने पसंद किया और वोटों की बारिश की.

ये भी पढ़ें- UP By-election: कहीं 982 तो कहीं 1410… मायावती की बसपा को 9 सीटों पर मिले बस इतने वोट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button