उत्तर प्रदेशभारत

मेरठ में लगाएंगे स्किल मेला… कौशल विकास राज्य मंत्री जयंत चौधरी का ऐलान | Union Minister of State RLD leader Jayant Chaudhary reached Meerut discussion on skill development

मेरठ में लगाएंगे स्किल मेला... कौशल विकास राज्य मंत्री जयंत चौधरी का ऐलान

कौशल विकास राज्य मंत्री जयंत चौधरी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में नई एनडीए सरकार का हिस्सा बनने के बाद आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी आज मेरठ पहुंचे. केंद्र में राज्य मंत्री का पद संभालने के बाद जयंत चौधरी का ये पहला मेरठ दौरा था. इस दौरान उन्होंने जन शिक्षण संस्थान की जोनल कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने स्किल डेवलपमेंट को लेकर अहम जानकारियां शेयर कीं और इसके लाभ बताए. उन्होंने कहा कि बायोमिट्रिक अटेंडेंस प्रणाली से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि ये एक नई टेक्नोलॉजी है, इसका सदुपयोग किया जाना चाहिए. जयंत चौधरी ने यहां पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की. साथ ही विश्वविद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण भी किया.

आरएलडी नेता जयंत चौधरी को मौजूदा एनडीए सरकार में कौशल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का कार्यभार सौंपा गया है. जयंत चौधरी ने यहां सरकार की सुविधाओं की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इन कार्यशालाओं का मकसद जन-जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है. ताकि अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके.

स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम से सीखें- जयंत

जयंत चौधरी ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम को महज कागजी न बनाएं. सीखने की उम्र नहीं होती. उन्होंने कहा कि 2024 में अब तक 38 बच्चों का आईआईटी से प्लेसमेंट हुआ है. अब सबको स्किल डिवेलप करनी होगी. जयंत चौधरी ने कहा कि इसी से रोजगार के रास्ते निकलेंगे. बस हमें खुद को तैयार रहना है.

पिता अजीत सिंह का दिया नजीर

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने इस दौरान अपने पिता अजीत सिंह का नजीर भी दिया. उन्होंने कहा कि हमारे पिता 82 साल की उम्र में भी किताबें पढ़ते थे. उनको उस अवस्था में भी सीखने की इच्छा रहती थी.

इसी दौरान जयंत चौधरी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो अपने प्रदेश में पहला स्किल सेंसस लगा रहे हैं. हम भी मेरठ में स्किल मेला लगाएंगे.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button