मेरठ में कुत्ता घुमाने पर बवाल, महिला को पीटा; बचाने आए पति से भी मारपीट-VIDEO


मेरठ में कुत्ता घुमाने पर बवाल
उत्तर प्रदेश के मेरठ में कुत्ता घुमाने को लेकर बड़ा बवाल हुआ है. इस मामले में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों ने पहले दूसरे पक्ष की महिला के साथ मारपीट की, वहीं जब महिला के पति बचाने आए तो उन्हें भी जमकर पीटा. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामला मेरठ के पल्लवपुरम क्षेत्र में एस पॉकेट का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
पल्लवपुरम फेज-दो के एस-202 में रहने वाले डॉ. वैभव राणा की पत्नी आरती ने पुलिस में शिकायत दी है. बताया कि सात मई की शाम को वह अपने घर के बाहर टहल रहीं थी. इतने में उनके पड़ोस में रहने वाली तुलिका मिश्रा प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते को घुमाते हुए आ गई. तुलिका के साथ उसकी बेटी भी थी. उन्हें देखकर आरती ने तुलिका मिश्रा से कुत्ते को संभालकर रखने और उसके घर के बाहर नहीं घुमाने के लिए कहा. इस बात पर तुलिका आक्रोशित हो गई और गाली गलौज करने लगी.
#Watch | मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के एस पॉकेट में कुत्ता घुमाने को लेकर दो पक्षो में जमकर बवाल हो गया। बवाल के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला के बाल पकड़कर जमकर पीटा। महिला को बचाने आए पति के साथ भी जमकर मारपीट की गई। इस दौरान घर में काम करने वाली महिला को भी धमकाया pic.twitter.com/TQs9pBO701
— Hindustan (@Live_Hindustan) May 13, 2025
बचाने आए पति से भी मारपीट
देखते ही देखते इनके बीच झगड़ा बढ़ा गया और मारपीट होने लगी. इतने में तुलिका का बेटा वेदांत मिश्रा अपनी कार से आया. वहीं चार-पांच अन्य लोग भी अलग अलग वाहनों से पहुंचे और आरती के साथ मारपीट करने लगे. घर के बाहर शोर होने पर डॉ. वैभव राणा आए और पत्नी को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया और बुरी तरह से मारपीट की. इस घटना के बाद आरती ने थाने में तहरीर दी. वहीं, पुलिस ने जब मुकदमा नहीं दर्ज किया तो उसके परिजनों ने रविवार को थाने पर धरना दिया.
पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
आरती के परिजनों के मुताबिक धरना देने पर पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन समझौते का दबाव बनाने के लिए आरोपी पक्ष को भी थाने बुलाकर उनकी भी तहरीर पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया है. आरती के मुताबिक इस मुकदमे में कपड़े फाड़ने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है, जबकि सामने आए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कोई कपड़े फाड़ने और छेड़छाड़ की घटना नहीं हुई है. बल्कि उल्टा आरती को ही पीटा गया है.