मुरादाबाद: ताला तोड़ मंदिर में घुसे, पुजारी को बेरहमी से पीटा… दान पात्र लूटकर भागे चोर | Broke the lock and entered the temple, brutally beat the priest in Uttar Pradesh’s Moradabad, Thieves ran away after looting the donation box


मुरादाबाद ताला तोड़ मंदिर में घुसे, पुजारी को बेरहमी से पीटा
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके के माता मंदिर के अंदर ताला तोड़कर मंदिर में चोरी करने और मंदिर में तोड़फोड़ करने का एक मामला सामने आया है. मंदिर के कर्मचारियों और मंदिर के पुजारी के ऊपर जानलेवा हमला भी किया गया है. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. घटना को लेकर एक शिकायत पुलिस को सौंप दी गई है.
इस शिकायत में कहा गया है कि तीन लोगों से 25 तारीख को एक विवाद हुआ था. इसके बाद तीनों लोगों ने 30 से 40 अज्ञात लोगों पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शिकायतकर्ता को इस बात का आश्वासन दिया गया है कि सही तरीके से मामले पर कार्यवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
दरअसल, मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामले में तीन लोग लक्की,पारस और संजीव ने आरोप लगाया है कि वह तीनों मंदिर के सामने सड़क पार कर रहे थे तभी अंश और उसका रिश्तेदार विकास मोटरसाइकिल लेकर आए. शिकायतकर्ता ने कहा कि अंश ने सड़क पार कर रहे संजीव को गाली देना शुरू कर दिया. जब इसका विरोध किया गया तो दोनों के बीच विवाद हो गया था.
तीन लोगों से की गई मारपीट
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. दोनों ही पक्षों को समझा बूझाकर भेज दिया गया. लेकिन शिकायतकर्ता का आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद अंश, विकास और हिमांशु अपने परिवार और अपने 30 से 40 लोगों को लेकर लाठी डंडे के साथ आ गए और मंदिर के गेट में लगे स्टील का ताला तोड़कर मंदिर में घुसकर मंदिर में रखा दांत पत्र लूट ले गए. मंदिर में लगा पीतल का घंटा और बाकी कीमती सामान लूट कर तोड़फोड़ करते हुए वहां से फरार हो गए है. इसी बीच मंदिर के अंदर घटना का विरोध करने पर दबंगों के द्वारा तीन लोगों से मारपीट की गई.