उत्तर प्रदेशभारत

मार दूं तुम्हारे पति को…गर्लफ्रेंड से पूछा बोली हां तो चाकू से गोद दिया; रूह कंपा देगी ये मर्डर स्टोरी | UP NEWS- Kanpur – Murder of man – Girlfriend said yes- stabbing knife-STWR

मार दूं तुम्हारे पति को...गर्लफ्रेंड से पूछा-बोली हां तो चाकू से गोद दिया; रूह कंपा देगी ये मर्डर स्टोरी

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां गुजैनी में एक युवक ने अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड के पति को घर बुलाकर बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने वारदात को अंजाम देने से पहले महिला के पति को शराब पिलाई, फिर गर्लफ्रेंड को फोन कर पूछा कि क्या वह उसके पति की हत्या कर दे. इस पर गर्लफ्रेंड की सहमति मिलने के बाद पति को चाकू से गोद दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

मृतक का नाम संजय है. वह फर्रुखाबाद का रहने वाला है. उसकी पत्नी का नाम सुमन है. बताया जा रहा है कि संजय अपने दो बच्चों के साथ रावतपुर के केशव पुरम में किराए के मकान में रहता था. सुमन एक फैक्ट्री में काम करती थी, जबकि संजय भी काम के सिलसिले में कभी-कभी जाता था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुमन ने खुद थाने आकर संजय के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पुलिस कर रही थी तलाश

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि संजय की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. इस बीच, पुलिस ने सुमन के मोबाइल के कॉल डिटैल्स को निकाला. पुलिस को पता चला कि सुमन एक युवक से सबसे ज्यादा बात की है. पुलिस ने जब उस युवक के बारे में पता किया तो उसका नाम राजेश पता चला. राजेश भी उसी फैक्ट्री में काम करता था, जिस फैक्ट्री में सुमन काम करती थी. राजेश मायापुरम बस्ती में रहता है.

आरोपी ने पुलिस को बताया

पुलिस ने राजेश को हिरासत में ले लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की, जहां पर उसने अपने जुर्म को कबूल कर लिया. वहीं, मृतक संजय के पिता ने बताया कि साल 2004 में संजय की शादी सुमन से हुई थी. एक बार सुमन ने संजय को जहर देकर मारने का भी प्रयास किया था. कानपुर पुलिस ने बताया कि राजेश और सुमन ने संजय को अपने रास्ते से हटाने के लिए एक महीने पहले ही प्लान बना लिया था.

हत्या कर शव को फेंका

पुलिस ने बताया कि बीते 26 सितंबर को संजय को घर बुलाकर राजेश ने शराब पिलाई और चाकू से हमला करके उसकी हत्या कर दी. आरोपी राजेश ने बताया कि उसने वारदात को अंजाम देने से पहले सुमन से हामी भरवाई थी. कानपुर पुलिस ने कहा कि युवक की हत्या के बाद उसके शव को बोरे में भरकर मदनपुर एकता पार्क के पास नहर में फेंक दिया गया था. संजय के कपड़े गड्ढा कर घर के पीछे दबा दिए गए थे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button