‘मां भी धंधा करती है, इसलिए तुमसे…’, लव मैरिज करने के बाद पत्नी से बोला | Gorakhpur husband pressurise wife for wrong deeds, throw out from the house


प्रतीकात्मक फोटो
यूपी के गोरखपुर से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया. यहां की रहने वाली एक युवती से दिल्ली के युवक ने लव मैरिज की थी. फिर शादी के बाद पत्नी पर वेश्यावृत्ति को लेकर दबाव बनाने लगा. जब पत्नी नहीं मानी तो उसके साथ मार-पीट कर उसे घर से निकाल दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति समेत अन्य ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि करीब तीन साल पहले गांव में दिल्ली से एक बारात आई थी. उस बारात में सुलेमान नगर निवासी रोहित भी शामिल था. द्वारपूजा के दौरान हमने एक दूसरे को पहली बार देखा था और उसी दौरान हम दोनों की मुलाकात हुई थी. फिर फोन नंबर एक्सचेंज हुए और वह दिल्ली जाने के बाद भी मुझसे बात करता रहा. मेरे विश्वास को हासिल कर उसने शादी का प्रस्ताव रख दिया.
दो साल पहले हुई थी शादी
महिला ने आगे कहा कि युवक का स्वभाव उस समय ठीक था, इसलिए मैंने शादी के लिए हां कर दी. दो साल पहले हम लोगों ने धूमधाम से शादी की. शादी के बाद जब मैं ससुराल पहुंची तो कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन उसके बाद पति मुझसे वेश्यावृत्ति करवाने की बात करने लगा. मैंने कहा कि मैं आपकी पत्नी हूं. हम दोनों ने सात फेरे लिए हैं. आप यह कैसे कह सकते हैं? क्या कोई अपनी पत्नी से धंधा करवाता है?
पति ने दी घर से निकालने की धमकी
महिला ने पति से कहा कि वह ये सब नहीं कर सकती. उसके मना करने पर पति ने उसे धमकी देना शुरू कर दिया. महिला के मुताबिक उसके पति ने उससे कहा कि मैंने तुम्हें अपनी मां के काम में हाथ बंटाने के लिए ही यहां लाया था, मेरी मां भी यही काम करती हैं. युवती ने पुलिस को बताया कि इसी दौरान वह प्रेग्नेंट हो गई. ससुराल के लोग उसका अबॉर्शन करवाना चाह रहे थे, लेकिन वह तैयार नहीं हुई. इसी के बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. महिला ने कहा कि उसने फोन करके अपने पिता को बुलाया और उनके साथ मायके आ गई.
महिला को बेटी सहित निकाला बाहर
महिला ने कहा कि उसने अपने परिवार में ये बात किसी को नहीं बताई. समय बीतने के साथ ही महिला ने एक बेटी को जन्म दिया. उसके बाद फिर अपने पिता के साथ वह वापस ससुराल गई. पिता के जाने के बाद, पति ने फिर महिला पर धंधे करने का दबाव बनाया. महिला ने कहा कि पति ने उसे धमकी दी कि तुम्हें हर हाल में धंधा करना ही होगा, नहीं तो इस घर में तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं है. इसके अलावा आरोपी पति ने ये भी बताया कि उसकी शादी पहले ही हो चुकी है. अगर, महिला को घर में रहना है तो धंधा करना ही होगा. महिला ने पति और अपने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा महिला और उसकी बेटी को खाना नहीं दिया और मार-पीटकर घर से बाहर निकाल दिया. फिर महिला मायके पहुंची और घर पर पूरी बात बताई. महिला ने थाने में आकर सारी बात पुलिस को बताई. एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पति रोहित, सास कविता, मौसेरी सास उमा, देवर और ननद के अलावा ससुर रामसकल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.