उत्तर प्रदेशभारत

महिला को प्लॉट दिखाने ले गया प्रधान, फिर साथियों के साथ किया रेप… पीड़िता ने खाया जहर

श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में महिला ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.महिला को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद जब जहर खाने की वजह पूछी गई तो वजह सुनकर सब हैरान रह गए. महिला ने बताया कि उसके साथ वर्तमान प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर जबदस्ती की थी, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या करने की कोशिश की.

जानकारी के मुताबिक, श्री कृष्ण की नगरी मथुरा के थाना फराह क्षेत्र के रेपुरा चौकी स्थित एक गांव के रहने वाली महिला, जिसने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला ने बताया कि उसके साथ गांव के वर्तमान प्रधान ने जबरदस्ती की और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. जिसके बाद उसने जान देने की कोशिश की. वहीं परिजन ने प्रधान के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है.

महिला ने सुसाइड करने की कोशिश की

फराह थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला और उसके पति से कुछ दिन पहले एक प्लॉट को लेकर प्रधान से बात हुई थी. जिस पर महिला ने प्रधान से कहा था कि हम आपको प्लॉट दिखा देंगे. फिर महिला अगले दिन प्रधान के साथ गाड़ी में बैठकर गोवर्धन स्थित अपने प्लॉट को दिखाने ले गई, लेकिन प्रधान ने इस बात का फायदा उठाया और महिला को गाड़ी में बैठाया. साथ ही अपने साथी से रास्ते में शराब मंगाई और गाड़ी में ही पीने लगा. महिला को गंदी गालियां दी और जबरदस्ती करने लगा. महिला ने इसका विरोध किया तो गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. लेकिन प्रधान अपनी गाड़ी लेकर सुनसान जगह पहुंच गया और अपने साथी के साथ मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

प्रधान ने किया था दुष्कर्म

इसके बाद में महिला को उसके गांव के बाहर छोड़ गया. जब अगले दिन महिला ने यह बात अपने परिजनों को बताई तो खुद पति ने महिला का ही विरोध किया. साथ ही प्रधान ने महिला को धमकी दी कि अगर तुमने यह बात किसी और को बताइए या पुलिस में सूचना दी तो तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा.

पुलिस से की शिकायत

एक हफ्ता गुजर जाने के बाद महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया, जिसको लेकर उसने जहर खा लिया. महिला की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं जब इस बारे में थाना प्रभारी संजय पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. पीड़ित परिजनों की तरफ से शिकायत भी मिल चुकी है. इसमें जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button