महंगे शौक, पूरे नहीं कर पाया पति तो… पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा | ghaziabad wife kills husband with lover for not fulfilling needs stwss


पुलिस ने किया गिरफ्तार
खौफनाक प्रेम कहानी की एक हैरतअंगेज घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम से सामने आई जिसमें जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. कहानी मार्मिक इसलिए और हो जाती है क्योंकि जिस पत्नी ने अपने पति को मारा, उसने खर्चे पूरे करने के लिए लोगों से रुपए तक उधार लिए थे. पत्नी ने हत्या इसलिए कर दी क्योंकि पति उसने शौक पूरे नहीं कर पा रहा था.
पत्नी की जरूरत को पूरा करने के लिए वह लोगों से उधर रूपया लेकर, उसके खर्चों को पूरा कर रहा था. हत्या की ये वारदात इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में 4 दिसंबर को घटी थी. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ इस घटना को अंजाम दिया. उसने पहले शख्स को नोएडा से इंदिरापुरम बुलाया फिर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला ने अवैध संबंध बरकरार रखने के लिए अपने पति को मार दिया.
ये भी पढ़ें – हैवानियत!पहले मां को पीटा, फिर बच्चे के होठों को फेवीक्विक डालकर चिपकाया
पुलिस को अज्ञात शव
शव को इंदिरापुरम बॉर्डर के एक अंडरपास के पास, ग्रीन बेल्ट में बरामद किया था. शव मिलने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान की. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई. लेकिन इसके बावजूद शव की पहचान न होने के कारण पुलिस ने उस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शव की पहचान के लिए पुलिस ने न्यूजपेपर और सोशल मीडिया का सहारा लिया. जिसके बाद मृत व्यक्ति के कपड़े और जूते देखकर उसके भाई ने पहचान की. मालूम चला कि व्यक्ति का नाम ब्रजकिशोर है जो दातागंज जिला बदायूं का रहने वाला था. मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई ब्रजकिशोर अपना सामान लेने के लिए सिजरसी अपने किराए के निवास पर आया था. उसी दिन से उसका फोन स्विच ऑफ हो गया था
पुलिस ने किया खुलासा
परिवार को जब उसकी कोई जानकारी नहीं मिली तो उसकी तलाश करते हुए नोएडा उसके कमरे पर पहुंचे. परिवार वालों ने मृतक ब्रजकिशोर के साथी शैलेंद्र और नन्हे से उसके परिवार जनों ने उसके बारे में मालूमात किया, लेकिन उसके हमेशा साथ रहने वाले दोनों दोस्तों ने उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी.
पुलिस ने मामला को हत्या के मामले में दर्ज कर लिया साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने जांच के बाद उसके दो दोस्तों शैलेंद्र और नन्हे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जब उनसे पूछताछ की तो शैलेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह अविवाहित था और ब्रजकिशोर के बगल के कमरे में किराए पर रहता था. ब्रजकिशोर की पत्नी अक्सर खर्चों के लिए पैसों की मांग करती थी जिसके लिए ब्रिज किशोर ने शैलेंद्र से पैसे उधार लिए थे.