मशहूर शायर मुनव्वर राणा का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, आज लखनऊ में होंगे सुपुर्द ए खाक | shayar Munawwar Rana died at 71 year age stwn


मुनव्वर राणा का निधन
सदी के मशहूर शायर मुनव्वर राणा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. मुनव्वर राणा पिछले काफी वक्त से बीमारियों से जूझ रहे थे. उन्होंने लखनऊ के एसजीपीजीआई में अंतिम सांस ली है. उनके निधन की खबर की पुष्टि उनके बेटे ने की है.शायर मुनव्वर राणा की तबीयत बिगड़ने पर लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में भर्ती कराया गया था. उनका निधन हॉस्पिटल में दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. आज उनकी वसीयत के मुताबिक लखनऊ में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
इससे पहले वह दो दिन तक लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. मुनव्वर राणा काफी वक्त से किडनी फेलियर बीमारी से जूझ रहे थे और हफ्ते में तीन बार उनका डायलिसिस भी किया जाता था. उन्हें क्रोनिक किडनी बीमारी हो गई थी, जिसकी वजह से वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी लंबे वक्त से शामिल नहीं हो पा रहे थे.
देश के जाने-माने शायरों में गिनती
हाल ही में उनको चेस्ट पैन की शिकायत हुई थी, उन्हें डॉक्टरों के पास ले जाया गया था. उन्हें निमोनिया की शिकायत बताई गई थी, जिस वजह से सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. मुन्नवर राणा अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे. मुनव्वर राणा की गिनती देश के जाने-माने शायरों में से होती है. उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. इसके अलावा उन्हें माटी रतन सम्मान से भी सम्मानित किया गया है.
तो अब इस गांव से
रिश्ता हमारा खत्म होता है
फिर आंखें खोल ली जाएं कि
सपना खत्म होता है।देश के जानेमाने शायर मुन्नवर राना जी का निधन अत्यंत हृदय विदारक।
दिवंगत आत्मा की शांति की कामना।
भावभीनी श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/BDDbojdYNh
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 14, 2024
15 दिनों से एसजीपीजीआई में थे भर्ती
काफी लंबे वक्त से हार्ट और दूसरी बीमारियों के चलते राणा साहब हॉस्पिटल में भर्ती थे. उर्दू शायरी की दुनिया में उनका बहुत नाम था. 2014 में उन्हें साहित्य अकादमी अवार्ड भी मिला था. यह अवॉर्ड उन्हें एक कविता शाहदाबा के लिए दिया गया था. इसके अलावा मुनव्वर को मां पर अपनी शायरी के लिए दुनिया भर में प्रसिद्धि मिली. देश विदेश के कई बड़े मंचों पर मुनव्वर राणा नाम ही काफी था. इतना ही नहीं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी उनकी आवाज पर फिदा थे.