उत्तर प्रदेशभारत

मथुरा: बांके बिहारी मंदिर के पास से 4 तस्कर गिरफ्तार, बेचते थे सांपों का जहर | mathura smuggler arrested selling snake poison black cobras pythons rescued People for Animals-stwma

मथुरा: बांके बिहारी मंदिर के पास से 4 तस्कर गिरफ्तार, बेचते थे सांपों का जहर

मथुरा में पकड़े गए वन्य जीव तस्कर

भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. मथुरा के वृन्दावन स्थित विश्व प्रसिध्द बांके बिहारी मंदिर के करीब सांप तस्करी का खेल चल रहा था. तस्कर सांपों से जहर निकालकर उसकी तस्करी किया करते थे. तस्करी के इस खेल की जानकरी पर पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 4 कोबरा और 4 अजगर सांप बरामद हुए है. पुलिस ने इनके खिलाफ वन्यजीव अधिनियम और पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

सांपों की तस्करी के मामले का खुलासा तब हुआ जब इसकी शिकायत भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल फॉर एनिमल (पीएफए) ने मथुरा पुलिस को दी. यह संस्था पशुओं के लिए काम करती है. दिल्ली निवासी संस्था के एनीमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिल रही थी कि वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास कुछ वन्य जीव तस्कर कोबरा सांपों को पकड़ते हैं. तस्कर उनका जहर निकालकर अवैध तरीके से बेचते हैं. वह दुर्लभ प्रजाति के अजगर को भी पकडकर उन्हें करोड़ों रुपयों में बेचते हैं.

पुलिस और वन विभाग को दी जानकारी

गौरव गुप्ता ने इसकी जानकारी मथुरा पुलिस और वन विभाग को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने तस्करों को पकड़ लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से 4 कोबरा और 4 अजगर सांपो को बरामद किया. बरामद सांपों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है.

सांपों की तस्करी से होता था बड़ा मुनाफा

पकड़े गए तस्करों ने सांप के जहर बेचने की बात को स्वीकार किया है. सांपों की तस्करी की खबर से धर्मनगरी में हडकंप मच गया. पुलिस की पकड़ में आए तस्करों ने खुलासा किया कि वह सांपों को पकड़कर उनका जहर निकालते थे. उस जहर को वह दूसरे शहर में बेचते थे. वहीं कोबरा सांपों की भी वह तस्करी किया करते हैं. इस काम में उन्हें बड़ी रकम मिला करती है.

यह भी पढ़ें: टीचर के बॉयफ्रेंड को था छात्र पर शक, इसलिए रास्ते से हटाया; गुमराह करने के लिए रचा फिरौती का ड्रामा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button