उत्तर प्रदेशभारत

मतदाताओं को वोट देने से रोका तो…वोटिंग से पहले अखिलेश ने BJP को दी चेतावनी | Akhilesh Yadav warns BJP before voting stopped from voting kannauj lok sabha seat

मतदाताओं को वोट देने से रोका तो...वोटिंग से पहले अखिलेश ने BJP को दी चेतावनी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को चेतावनी देते हुए कहा कि वह वोट डालने जा रही जनता के बीच में न आए. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को वोट डालने से रोकना भी अपराध है.

दरअसल कन्नौज से चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि बीजेपी को चेतावनी है कि वो जनता के रास्ते में न आए. मतदाताओं को वोट डालने से रोकना भी एक अपराध है. बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग करके लोगों को वोट डालने से रोकने का जो षड्यंत्र कर रही है, उसके बारे में जनता को पता चल गया है. बीजेपी वाले असामाजिक तत्व की तरह हिंसा पर उतारू हैं.

जुल्म और हिंसा सहकर भी डालेंगे वोट

उन्होंने कहा कि सपा के समर्थक हर जुल्म और हिंसा सहकर भी अपना वोट डालेंगे. आज जब कन्नौज और बाकी सभी सीटों पर लाखों लोग बीजेपी को हराने निकलेंगे, तो देखते हैं कि वह कितना दल-बल लगाकर कितनों को रोक पाती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के चुनावी घपलों की पोल खुल चुकी है, और उसके अंदर आपस में ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है.

लोकसभा चुनाव बुरी तरह हार रही बीजेपी

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी इस बार लोकसभा चुनाव बुरी तरह हार रही है. इसीलिए जो कुछ लोग डर या लालच की वजह से बीजेपी का साथ दे भी रहे थे, वो भी जनता का आक्रोश देखकर पीछे हट गये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता गुप्त तरह से अपराधी प्रवृत्ति के लोगों और बेईमान अधिकारियों के वीडियो और नाम-फोटो लेने को तैयार बैठी है.

बीजेपी का साथ देने वालों को मिलेगी सजा

उन्होंने का कि सरकार बदलते ही सबको चिन्हित करके, उन सबको उनके अपराध की सजा दी जाएगी. जनता की जान की दुश्मन बनी बीजेपी सरकार का साथ देने वाले ऐसे लोग अपने ही लोगों को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि बेखौफ वोट डालने बाहर आएं, और ‘इंडिया’ गठबंधन के समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और अन्य प्रत्याशियों को जिताएं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button