भाग रहे बदमाशों की कार नहर में गिरी, पकड़ने के लिए पानी में कूद गए सिपाही; एक कांस्टेबल की मौत


नगर में गिरी कार
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो बदमाशों ने एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की. साथ ही उन्होंने हवाई फायरिंग भी की. इस मामले पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मियों को नहर में कूदना पड़ा. लेकिन नहर में बदमाशों को पकड़ने के लिए कूदे एक सिपाही की मौत हो गई. ये पूरा मामला थाना कोतवाली शहर के चक्कर चौराहे का है. बताया जा रहा है कि यहां स्विफ्ट कार सवार बदमाश और ट्रक ड्राइवर के बीच विवाद हो गया था.
विवाद होने के बाद कार सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी. ये मामला शुक्रवार रात साढे नौ बजे का है. वहीं फायरिंग की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख बदमाश फरार हो गए. फरार बदमाशों का पुलिस पीछा कर रही थी. इसी दौरान बदमाशों ने अपनी कार गंज राजवाहे की ओर मोड़ दी. फिर गांव सालमाबाद भरेरा के पास उनकी कार एक विद्युत पोल से टकरा गई और नहर में जा गिरी.
बदमाश और पुलिसकर्मी हुए घायल
कार के नहर में गिरते ही बदमाशों को पकड़ने के लिए डायल 112 के सिपाही मनोज कुमार और गंगाराम नहर में कूद गए. टक्कर की वजह से विद्युत पोल का तार टूटकर भी नहर में गिर गया, जिससे नहर में करंट आ गया. करंट लगने से दोनों बदमाश और दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसकी सूचना मिलते ही एसएसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव बाजपेई, सीओ सिटी और थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद सभी घायलों को नहर से निकालकर अस्पताल भिजवाया गया.
एक पुलिसकर्मी की हुई मौत
इलाज के दौरान सिपाही मनोज कुमार की दुखद मृत्यु हो गई, जबकि अन्य का इलाज जारी है. बिजनौर के एसएसपी अभिषेक झा ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के प्रयास में नहर में आ रहे करंट से सिपाही मनोज और गंगाराम घायल हो गए. सिपाही मनोज की मौत हो गई. वहीं बदमाश नीरज भी घायल हुआ है. अस्पताल में बदमाश से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि एक अन्य बदमाश की भी तलाश पुलिस कर रही है.
ये भी पढ़ें:भाई ने किया रेप! गला घोंटकर फंदे से लटकाया, लड़की की हत्या से सनसनी; तार-तार हो गए खून के रिश्ते