‘भाई ने मेरा रेप किया’, निकाह के बाद पत्नी ने पति को बताया सच, बोली- रात में आकर उसने…


सांकेतिक फोटो
‘मेरे भाई ने मेरा रेप किया. एक बार नहीं, उसने बार-बार ये हरकत की. अब्बू और अम्मी को बताया तो उन्होंने भी उसका ही पक्ष लिया और धमकाया…’ ये बात दुल्हन ने अपने पति को बताई तो उनके होश उड़ गए. यहीं नहीं, पता चला कि युवती पांच महीने की गर्भवती है. फिर पति और ससुरालवालों ने युवती को हिम्मत दी और पुलिस में शिकायत करने को कहा. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस अफसरों को पूरी आपबीती बताई. अफसर भी पीड़िता की आपबीती सुन हैरान रह गए. आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पारो थाना क्षेत्र का है.
युवती का आरोप है कि बीते कई महीनों से सगा भाई उसका यौन शोषण कर रहा था. वह जब भाई की शिकायत माता-पिता से करती तो दोनों लोग पीड़िता को धमका कर चुप करा देते थे. इस बीच परिजन ने 15 अप्रैल को पीड़िता का निकाह तय कर दिया. शादी से 15 दिन पहले एक अप्रैल की रात आरोपी भाई ने फिर से उसके साथ दो बार रेप किया. युवती ने फिर माता-पिता से भाई की शिकायत की, लेकिन उन्होंने हमेशा की तरह उमे डांट कर चुप करा दिया.
निकाह के बाद ससुराल पहुंची तो पांच माह के गर्भ का चला पता
युवती के मुताबिक, 15 अप्रैल को निकाह के बाद वह रुखसत होकर ससुराल पहुंची. 29 अप्रैल को उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई. जांच कराई गई तो पता चला कि वह पांच हफ्ते दो दिन की गर्भवती है. अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट आने पर पति और ससुराल वालों को युवती के गर्भवती होने का पता चला. उन लोगों ने जब युवती से बात की तो उसने सारी आपबीती ससुराल वालों को बता दी.
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
युवती की पूरी बात सुनने के बाद ससुराल वालों ने उसके माता-पिता से संपर्क किया और शिकायत की तो उन लोगों ने दहेज उत्पीड़न केस में फंसाने की धमकी देते हुए उनको चुप रहने के लिए कहा. वहीं, ससुराल वालों ने युवती को इस मामले में पुलिस से शिकायत करने की सलाह दी. पति व ससुराल वालों की सलाह पर 1 मई को पीड़िता ने पारा थाने में भाई के खिलाफ दुष्कर्म व माता-पिता के खिलाफ धमकाने का केस दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि आरोपी बुद्धेश्वर चौराहे पर मीट की दुकानपरकामकरताहै.