उत्तर प्रदेशभारत

भाई ने उजाड़ा बहन का सुहाग… छोटी जाति वाले से की थी लव मैरिज, गोली मारकर ली जीजा की जान | Bijnor brother in law killed sister husband love marriage Honor killing stwn

भाई ने उजाड़ा बहन का सुहाग... छोटी जाति वाले से की थी लव मैरिज, गोली मारकर ली जीजा की जान

बिजनौर में साले ने ली जीजा की जान

बिजनौर में एक बहन ने दलित समाज के युवक से लव मैरिज कर ली, इस बात से बहन के भाई को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने रिश्ते में जीजा बन चुके शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं गोली मारने के बाद कातिल साले ने खुद ही चांदपुर थाने में सरेंडर कर दिया. आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि दलित समाज का युवक उसके ही गांव में रह रहा था जिसकी वजह से वह और उसका परिवार अपमानित महसूस कर रहे थे.

दरअसल, चांदपुर इलाके के मीरापुर खादर गांव की दिव्या सैनी का प्रेम प्रसंग दलित बिरादरी के ब्रजेश के साथ चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन दिव्या के परिजन ब्रजेश के दलित बिरादरी के होने की वजह से शादी से खिलाफ थे. इसके बाद दिव्या और ब्रजेश ने कोर्ट मैरिज कर ली. इस शादी से दिव्या के परिजन बिलकुल खुश नहीं थे. दिव्या सैनी समाज की है और ब्रजेश दलित समाज का था.

दिव्या और ब्रजेश शादी के बाद उसी गांव में रह रहे थे. वहीं दिव्या का भाई और रिश्तेदार इस शादी को अपना अपमान मानने लगे. शुक्रवार रात आठ बजे दिव्या के भाई लवलेश उर्फ भूरे ने अपने भाईयों के साथ मिलकर ब्रजेश की गोली मार कर हत्या कर दी. खुद तमंचे के साथ चांदपुर थाने पहुंचकर बोला कि मैने और मेरे परिवार वालों ने काफी समझाया लेकिन ब्रजेश ने नहीं मानी तो उसकी हत्या कर दी है.

इस हत्याकांड की सूचना मिलते ही एस पी नीरज कुमार जादौन ने भारी तादाद में पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल का मुआयना किया और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. ब्रजेश के भाई रविंद्र की तहरीर पर लवलेश उर्फ भूरे और उसके तीन भाईयों के साथ दो अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ धारा 302,148,149,sc,st एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है.

वहीं घटना के बाद से लवलेश के अन्य आरोपित भाई और रिश्तेदार फरार हो गये हैं. एस पी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए चार टीमें बनायी गयी है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जायेगा. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है. सगे भाई द्वारा बहन के माथे का सिंदूर उजाड़ने से आहत दिव्या ने भी अपने भाई सहित परिजनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button