लाइफस्टाइल
बॉलीवुड में जब भी किसी फिट और फिटनेस फ्रीक सेलिब्रिटी का जिक्र होता है तो उसमें देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का नाम जरूर लिया जाता है, जो अपने परफेक्ट फिगर से लोगों को फिटनेस गोल देती हैं. अगर आप भी चाहती हैं कि आपका फिगर प्रियंका चोपड़ा की तरह हो, तो हम आपको बताते हैं देसी गर्ल का फिटनेस मंत्र जिसे फॉलो करके आप उनकी तरह परफेक्ट बॉडी और टोंड फिगर पा सकते हैं.

प्रियंका चोपड़ा एक हेल्दी ब्रेकफास्ट के साथ दिन की शुरुआत करती हैं, जिसमें वह ऑमलेट, पराठा, टोस्ट या डोसा खाना पसंद करती हैं. इसके अलावा लंच में वह दाल, चावल, रोटी, सब्जी, सलाद जैसी एक परफेक्ट मील लेती है. शाम के स्नैक्स में उन्हें रोस्टेड मखाने खाना बहुत पसंद है और रात को वो एक लाइट मील लेती हैं. जिसमें सूप से लेकर लीन प्रोटीन शामिल होता है.