विश्व

बॉडीगार्ड ने ही मंत्री को गोलियों से भून डाला, खुद को भी मारी गोली, जानिए पूरा मामला


<p style="text-align: justify;"><strong class="ssrcss-hmf8ql-BoldText e5tfeyi3">Ugandan: </strong>युगांडा में मंगलवार तड़के सेना के एक जवान ने एक सरकारी मंत्री की गोली मारकर हत्या कर दी. सैनिक ने जिस मंत्री को अपना निशाना बनाया है. उसकी खुद वह जवान रखवाली करता था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निजी विवाद के बाद अंगरक्षक ने मंत्री को गोली मार दी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लिंग और श्रम विभाग के उप मंत्री रहे सेवानिवृत्त कर्नल चार्ल्स ओकेलो एंगोला को मंगलवार सुबह उनके घर पर गोली मार दी गई. मंत्री को गोली मारने के बाद सैनिक ने खुद को भी गोली मार ली. कुछ चश्मदीदों के अनुसार, खुद पर गोली चलाने से पहले सिपाही ने हवाई फायरिंग भी की. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सैनिक और मंत्री के बीच किस बात पर विवाद हुआ था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इस घटना के बाद से मंत्री के आस पास मौजूद लोग दहशत में है. युगांडा की संसद के अध्यक्ष ने सुबह के सत्र की अध्यक्षता करते हुए एक संक्षिप्त वक्तव्य में कर्नल एंगोला की मृत्यु की पुष्टि की. अनीता अमंग ने मंगलवार को सांसदों से कहा कि आज सुबह मुझे दुखद खबर मिली कि माननीय अंगोला को उनके अंगरक्षक ने गोली मार दी और बाद में खुद को गोली मार ली. उनकी आत्मा को शांति मिले. यह भगवान की योजना थ. हम कुछ भी नहीं बदल सकते.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस घटना की जांच कर रही है. गोली मारने वाले सैनिक की पहचान उजागर नहीं की गई है. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मंत्री और बॉडीगार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हम उन पहलुओं की जांच कर रहे हैं, जिनपर हमें शक है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Watch: अमेरिका में धूल भरी आंधी के कारण टकराई सैकड़ों गाड़ियां, 6 की मौत, 30 घायल" href="https://www.toplivenews.in/news/world/us-dust-storm-at-least-six-killed-dozens-injured-in-illinois-2397705" target="_blank" rel="noopener">Watch: अमेरिका में धूल भरी आंधी के कारण टकराई सैकड़ों गाड़ियां, 6 की मौत, 30 घायल</a></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button