बूथ स्तर पर लागू होगा पीडीए फार्मूला, लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने में जुटी सपा | Akhilesh Yadav PDA Formula booth wise SP UP Politics Lok Sabha Election 2024


लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने में जुटी सपा
लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी अपने शुरुवाती दिनों के प्रयोग पर चलने का मन बना रही है. समाजवादी पार्टी बनाने के बाद मुलायम सिंह यादव ने ब्लॉक और तहसील स्तर पर कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ा और सपा को काडर बेस्ड पार्टी बनाया. अब अखिलेश यादव उसी कॉन्सेप्ट पर चलने का मन बना रहे हैं.
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि ब्लॉक इकाई गठित होने से पार्टी और मजबूत होगी. उन्होंने बताया कि ज्यादातर स्थानों पर ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किए जा चुके हैं. पिछले कई वर्षों से पार्टी में ब्लॉक अध्यक्ष व इकाई नहीं होते थे. विधानसभा अध्यक्ष ही होते थे. मगर इस बार सपा ने फिर से ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है.
निगरानी के लिए जोन प्रभारी बनाए
पार्टी ने संगठन की निगरानी के लिए जोन प्रभारी भी बनाए हैं. अभी तक पार्टी में केवल बूथ व सेक्टर प्रभारी ही अहम होते थे. 10-12 बूथ पर एक सेक्टर व सात-आठ सेक्टरों पर एक जोन बनाया गया है.
ये भी पढ़ें
बूथ स्तर पर लागू होगा पीडीए फार्मूला
समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में सामाजिक और जातीय समीकरण में पीडीए फार्मूला फीट बिठाने की कोशिश में है. सपा इस बार के लोकसभा चुनाव में पीडीए को बड़ा अस्त्र बनाकर उतरने की तैयारी कर रही है. इसके लिए बूथ स्तर पर बड़ा नेटवर्क भी तैयार कर रही है. पार्टी ने अपने फ्रंटल संगठन को यह काम सौंपा है. इन्हें प्रत्येक बूथ पर वोटर्स का क्या समीकरण है इसका भी पता लगाना है.
इसी में से पीडीए के तहत कम से कम 10 ऐसे प्रभावशाली लोगों को चिह्नित करना है, जिनकी विचारधारा भी समाजवादी है. अगर किसी बूथ पर किसी एक ही जाति का दबदबा है तो उनके ही प्रभावशाली लोगों की इस सूची में शामिल किया जाएगा. पार्टी ने इसके लिए एक सॉफ्टवेयर भी बनाया है, जिसमें इनका विवरण दर्ज करना है. इसकी जानकारी पार्टी मुख्यालय पर पहुंच जाएगी.