टेक्नोलॉजी

बिना बिजली के महीनों चलने वाले TV के साथ बोलने वाली कार हुई पेश, देखिए चौंकाने वाली टेक्नोलॉजी की लिस्ट

आप आजकल CES का नाम काफी सुन रहे होंगे कि सीईएस 2023 में यह लॉन्च हुआ सीईएस 2023 में वो लॉन्च हुआ. यह सुनकर मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि सीईएस है क्या बला भई? तो आइए आज हम बताते हैं. CES की फुल फॉर्म कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो है. यह 5 जनवरी से लास वेगास में चल रहा है, जो कि 8 जनवरी तक चलेगा. टेक की दुनिया का यह सबसे बड़ा इवेंट है. 2021 में कोविड की वजह से यह इवेंट वर्चुअली आयोजित हुआ था, और 2022 में इसे बहुत ही छोटे स्तर पर आयोजित किया गया था. दरअसल, CES में कंपनियां अपने अपकमिंग प्रोडक्ट्स को पेश करती हैं. इस बार हो रहे इवेंट में भी कई दिलचस्प प्रोडक्ट पेश किए गए हैं. आइए इनमें से कुछ खास प्रोडक्ट के बारे में जानते हैं. 

बिना बिजली के महीनों चलने वाला TV
बिजली से चलने वाला टीवी तो खूब देखा है लेकिन क्या आपने कभी बिना बिजली से चलने वाला टीवी देखा है? अगर नहीं, तो अब यह देख सकेंगे. CES 2023 में ऐसा ही टीवी पेश किया गया है. इस टीवी का नाम Displace TV है. दरअसल, यह एक बैटरी वाला टीवी है, और इसमें चार स्टॉपेबल बैटरी हैं जो महीने भर तक काम कर सकती है. हालांकि ऐसा सिर्फ तब मुमकिन है जब आप एक दिन में केवल 6 घंटे ही टीवी देखें. टीवी का स्क्रीन साइज 55 इंच और कीमत 3,000 डॉलर (लगभग 2 लाख 48 हजार रुपये) है.

खर्राटे रोकने वाला तकिया
जो लोग रात में सोते हुए खर्राटे लेते हैं वे अपने खर्राटों से बाकी लोगों की नींद भी खराब कर देते हैं. ऐसे लोगों के लिए सीईएस 2023 में एक खास तकिया पेश किया गया है. इस Smart Pillow को लेकर दावा किया गया है कि ये पिलो नींद को आरामदायक बनाने के साथ-साथ खर्राटों को रोकने में भी मददगार है. इस स्मार्ट पिलो में एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है.

बोलने और रंग बदलने वाली कार
CES 2023 में बड़ी बड़ी कंपनियों ने पेशकश की है. इसमें BMW भी शामिल है. BMW ने अपनी क्रिएटिव कार i Vision Dee को पेश किया है. ये गाड़ी 240 कलर सेल्स के सपोर्ट से लैस है, जिसकी वजह से कार मालिक 32 अलग-अलग रंगों में कार का रंग बदल सकता है. यही नहीं, कार इंसानों की तरह बातचीत भी कर सकती है.

live reels News Reels

डिलीवरी वाला रोबोट
ऑटोनॉमी कंपनी ने एक ऐसा रोबोट पेश किया है जो बिना किसी इंसानी मदद के खाने और अन्य चीजों की डिलीवरी करने का काम कर सकता है. कंपनी का दावा है कि इस रोबोट से 6.4 किलोमीटर तक की डिलीवरी कराई गई है.

यह भी पढ़ें-

घर में नहीं आते हैं मोबाइल के सिग्नल?…पड़ोस में लगी यह मशीन हो सकती है इसकी वजह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button