बागपत में दिनदहाड़े 96 गैस सिलेंडर हुए थे चोरी, 24 घंटे में पुलिस ने गैंग को पकड़ा; एक आरोपी गिरफ्तार


24 घण्टे में लूट की घटना का खुलासा
उत्तर प्रदेश की बागपत पुलिस ने दिन दहाड़े हुई एक लूट की घटना का खुलासा 24 घंटों में ही कर दिया गया. यहां सप्लायर से 96 गैस सिलेंडर लदा वाहन लूटने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी चोर के कब्जे से 85 सिलेंडर भी बरामद किए हैं. बाकी के फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस लगी हुई है. वहीं पकड़े गए आरोपी को कोर्ट ने जेल भेजा दिया है.
पूरा मामला बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र के डूंडाहेड़ा का है. यहां दिन दहाड़े एक सप्लायर से 96 गैस सिलेंडरों से लदा वाहन लूट लिया गया था. मामला बीते आठ सितंबर का है.
हथियार के बल पर लूट लिया वाहन
दिल्ली के करावलनगर निवासी रमनपाल पुत्र वीरेंद्र सिंह खेकड़ा गैस एजेंसी से सप्लाई को 96 सिलेंडर वाहन में लादकर निकले थे. दिल्ली यमुनोत्री नेशनल हाइवे 709 बी पर खेकड़ा के डूंडाहेड़ा के पास कार सवार चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर रमन का सिलेंडर भरा वाहन रोका और उसे अपनी कार में बैठा लिया. घंटे भर बाद आरोपी रमन को जेल रोड पर छोड़कर उनका वाहन लेकर मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने अगले दिन लूट की तहरीर कोतवाली पर दी. मामले में जांच के बाद पुलिस ने दिल्ली के थाना जाफरपुर कला के समसपुर निवासी विजय को गिरफ्तार कर लिया.
24 घंटों में पुलिस ने किया खुलासा
आरोपी की निशानदेही पर सुभानपुर गांव से 85 गैस सिलेंडर लदा वाहन बरामद किया गया. फरार चल रहे तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस लगी है. वहीं क्षेत्राधिकारी खेकड़ा प्रीता सिंह ने इस बारे में मीडिया सेल ग्रुप के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि इस मामले में खेकड़ा पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर ही लूट की घटना का खुलासा कर दिया. इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उसकी निशानदेही पर गैस सिलेंडरों से लदी एक पिकअप कार भी बरामद कर ली गई है. बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.