बहन से था प्रेमी का अफेयर, प्रेमिका ने खुद को मारी कैंची; सुसाइड नोट में लिखा… | bareilly Boyfriend affair with sister Girlfriend killed herself scissors Wrote suicide note-stwma


घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया
उत्तर प्रदेश के बरेली में बॉयफ्रेंड का अपनी गर्लफ्रेंड की बहन से अफेयर हो गया. गर्लफ्रेंड को जब यह जानकारी हुई तो उसका दिल टूट गया. बॉयफ्रेंड की बेवफाई से वह इतनी नाराज हुई कि उसने मौत का रास्ता चुनना सही समझा. उसने अपने गले और पेट पर कैंची से वार कर खुद को गंभीर रूप से घायल कर लिया. युवती के पिता ने पुलिस को गुमराह कर किसी अज्ञात नकाबपोश द्वारा हमला करना बताकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस को युवती के लिखा हुआ सुसाइड नोट बरामद हुआ. उससे पूरे मामले का खुलासा हुआ.
मामला बरेली जिले के एक गांव का है. पुलिस ने बताया कि घायल युवती के परिवार में उसकी 4 बहनें और 2 भाई हैं. उसका 1 भाई दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. युवती अचानक गायब हो गई. गांव के प्रधान ने युवती को गंभीर रूप से घायल अवस्था में घर के पास देखा. प्रधान ने उसके परिजनों के साथ पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजन तहरीर देने से मना करने लगे. घायल युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस को किया गुमराह
इस दौरान पुलिस ने युवती से पूछताछ की लेकिन वह बोल न पाने का बहाना बनाती रही. पुलिस के जोर देने के बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी. पुलिस को दी तहरीर में घायल युवती के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी 22 वर्षीय बेटी घर पर मौजूद थी. किसी ने घर का दरवाजा खटखटाया. उसकी बेटी ने दरवाजा खोला तो बाहर खड़े एक नकाबपोश बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. नकाबपोश हमला करने के बाद फरार हो गया. चाकू के हमले में उसकी बेटी घायल हो गई. पुलिस पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया.
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
पिता द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने युवती से बात की तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला. पुलिस ने छानबीन को तेज कर दिया. पुलिस को युवती का लिखा सुसाइड नोट भी मिला. उसमें उसके प्रेमी के बारे में लिखा था कि वह कितना बदतमीज और गिरा हुआ है, आज पता चला कि उसका मेरी बहन के साथ भी अफेयर था. मेरे साथ प्रेम का दिखावा कर मुझे बदनाम किया. आखिर क्यों ऐसा किया, मैंने क्या बिगाड़ा था. उसका मैं उस पर भरोसा करती रही. उसने मुझे बर्बाद कर दिया. दीपावली के बाद में इस दुनिया में नहीं रहूंगी, और मेरी मौत जिम्मेदार मेरा प्रेमी होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़े: बाराबंकी: मछुआरों ने मछली मारने के लिए नदी में फेंका था जाल, फंस गया 11 फीट लंबा अजगर