‘बहन’ की शादी की खबर से बौखलाया मनदीप, घर में घुसकर मारी गोली; एकतरफा प्यार में बना हैवान


सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक अपनी मौसेरी बहन की शादी तय होने से इस कदर बौखला गया कि उसके गोरखपुर के कैंट के सिविल लाइंस स्थित घर में घुसकर फायरिंग कर दी. इस घटना में आरोपी की मौसेरी बहन और उसकी सगी छोटी बहन को गोली लगी है. वारदात के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों लड़कियों की हालत खतरे से बाहर है, वहीं आरोपी की हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी मनदीप मूल रूप से आजमगढ़ का रहने वाला है. वह अपनी मौसेरी बहन पूजा से एकतरफा प्यार करता था. इसी बीच उसे मौसेरी बहन की शादी तय होने की खबर मिली तो वह आजमगढ़ से चल कर शुक्रवार की रात उसके घर पहुंच गया. यहां उसने सीधे मौसेरी बहन के कमरे में घुसकर उसे दो गोलियां दाग दी. बचाव के लिए उसकी छोटी बहन आई तो आरोपी ने उसे भी एक गोली दाग दी. इसके बाद आरोपी ने पिस्टल घुमाकर अपने सीने में भी एक गोली मार ली.
आरोपी की हालत नाजुक
इस वारदात के बाद आरोपी पिस्टल फेंक कर लड़खड़ाते हुए बाहर निकला और सड़क पर गिर पड़ा. इस घटना से आरोपी की मौसी के मुहल्ले में हड़कंप मच गया. आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बड़े अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. पुलिस के मुताबिक दोनों लड़कियों की हालत अब खतरे से बाहर है. हालांकि आरोपी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
एकतरफा प्यार में किया कांड
पुलिस के मुताबिक आरोपी मनदीप यादव अपनी मौसेरी बहन पूजा से एकतरफा प्यार करता था. उसने एक बार पूजा के सामने अपने प्यार का इजहार भी किया, लेकिन पूजा ने उसे रिश्तों की मर्यादा समझाते हुए इनकार कर दिया था. पूजा के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी तय हो गई है और 8 मई को ही सगाई होनी है. यह खबर मिलते ही मनदीप शुक्रवार को उनके घर आ धमका और इस वारदात को अंजाम दिया है. एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के मुताबिक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.