उत्तर प्रदेशभारत

बरेली से जुड़े बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट केस के तार, NIA ने मौलाना को उठाया; 5 घंटे की पूछताछ | Wires of Bengaluru cafe blast case linked to Uttar Pradesh’s Bareilly, NIA picks up Maulana; 5 hour interrogation

बरेली से जुड़े बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट केस के तार, NIA ने मौलाना को उठाया; 5 घंटे की पूछताछ

फाइल फोटो: बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे में विस्फोट.

उत्तर प्रदेश के बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एनआईए की टीम ने छापामारी की. टीम की छापामारी से लोगों में आफरा-तफरी मच गई. टीम गोपनीय तरीके से जांच करने पहुंची थी. कहा जा रहा है कि एनआईए की ये छापेमारी बेंगलुरु में पिछले दिनों हुए रामेश्वर कैफे ब्लास्ट को लेकर हुई है.

कर्नाटक के बेंगलुरु में रामेश्वर कैफे में हुए बम ब्लास्ट को लेकर एनआईए की टीम ने यह छापामारी की थी. यहां टीम ने एक मौलाना पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया. दोनों को हिरासत में लेकर थाना भुजिया पर पहुंची और 5 घंटे तक उनसे पूछताछ करती रही. पूछताछ के दौरान मौलाना पिता-पुत्र से कोई भी जानकारी नहीं मिली तो दोनों को छोड़कर टीम वापस चली गई.

पांच घंटे से ज्यादा चली पूछताछ

दरअसल नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की लखनऊ यूनिट की टीम ने बुधवार को धौंराटांडा में एक मौलाना के घर भारी फोर्स और मजिस्ट्रेट के साथ रेड डाली. मौलाना घर पर नहीं मिले. फिर टीम ने सर्च किया तो मौलाना को एक धार्मिक स्थल से भोजीपुरा थाने ले जाया गया. टीम ने थाने में करीब पांच घंटे से ज्यादा उनसे पूछताछ की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की लखनऊ यूनिट की टीम बंगलौर में हुए बम धमाके की जांच के सिलसिले में पूरी पुलिस फोर्स के साथ वार्ड नम्बर पांच निवासी मौलाना मोहम्मद उमैर के घर पर पहुंची थी. लेकिन घर पर मौलाना नहीं मिले.

बंगलौर में नमाज पढ़ाते थे मौलाना

पुलिस की टीम मौलाना के पिता मोहम्मद शोएब को लेकर धौंराटांडा के ही एक धार्मिक स्थल पर पहुंची. टीम ने धार्मिक स्थल से मौलाना को उठाया और भोजीपुरा थाने ले गई. मौलाना मोहम्मद उमैर उन दिनों बंगलौर में एक धार्मिक स्थल पर नमाज पढ़ाते थे. बम धमाके की घटना के बाद मौलाना मोहम्मद उमैर वहां से चले आए. धौंराटांडा से वह विदेश जाने की तैयारी में थे. कर्नाटक एनआईए ने लखनऊ यूनिट को मौलाना उमैर के संबंध में जांच के निर्देश दिए थे. लखनऊ एनआईए की टीम पिछले दो तीन दिनों से मौलाना को खोज रही थी. आखिर आज टीम को सफलता मिल गई. पूछताछ में मौलाना से अभी तक कोई खास बात नहीं बताई, लेकिन जांच जारी है.

1 मार्च को हुआ था ब्लास्ट

आपको बता दें कि बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च यानि शुक्रवार को दोपहर करीब 1 बजे बम विस्फोट हुआ था इसमें 10 लोग घायल हो गए थे. धमाका होते ही अंदर धुआं भर गया और जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागते नजर आए थे. पहले कहा गया था कि ये ब्लास्ट एक सिलेंडर फटने की वजह से हुआ था, लेकिन बाद में ये बात सामने आई की ये ब्लास्ट एक आईईडी ब्लास्ट था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button