बरेली: दहेज में बाइक न मिलने पर पत्नी को घर से निकाला, फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर की वायरल | Bareilly not getting bike dowry wife out home photo edited viral on social media


बरेली में दहेज का मामला
सख्त कानून होने के बाद भी दहेज लोभी अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां दहेज में बाइक न मिलने पर शख्स ने अपनी पत्नी को शादी के चार साल बाद घर से निकाल दिया. साथ ही पत्नी के फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उस पर आपत्तिजनक कमेंट भी किए. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत ससुरालवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, बरेली के थाना बिथरी के राम गंगानगर कॉलोनी की रहने वाली विवाहिता का आरोप है कि उसकी शादी 19 जून 2019 में भोजीपुरा के मकरदापुर के रहने वाले आकाश के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति आकाश, ससुर रामस्वरूप, सास मीना, देवर सतपाल और सतपाल की पत्नी दुर्गेश दहेज में बाइक की डिमांड करने लगे.
पत्नी को दी जान से मारने की धमकी
शिकायत करने पर मामला पुलिस के पास पहुंचा. रामगंगा चौकी में दोनों पक्षों के बीच फैसला हुआ कि उन्हें एक-दूसरे से अब कोई मतलब नहीं है. इसके बाद भी आए दिन आकाश पत्नी को परेशान करने लगा. जान से मारने की धमकी देता था. पत्नी को अक्सर रास्ते में रोक कर गालियां भी देता और विरोध करने पर मारपीट करता था.
सोशल मीडिया में अपलोड किए फोटो
विवाहिता का आरोप है कि उसके पति ने उसकी मां, दो भाई, बहन और भाभी के फोटो व वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस पर आपत्तिजनक कमेंट भी किए हैं. विवाहिता ने बताया कि उनके पास वीडियो और सोशल मीडिया पर किए गए गलत पोस्ट के स्क्रीनशार्ट भी हैं. महिला की शिकायत पर बिथरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
पुलिस में केस दर्ज होने के बाद पति समेत ससुरालवाले सभी आरोपी फरार हो गए. पुलिस गिरफ्तार करने के लिए रिश्तेदारी में दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में महिला को जिंदा जलाया, पति पर हत्या का आरोप