बनारस में बनी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ वाली साड़ी, ब्रह्मोस-S-400 और राफेल को उकेरा; जानें किसे मिलेगी फ्री


ऑपरेशन सिंदूर थीम पर तैयार की गई बनारसी साड़ी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चौक इलाके के बनारसी साड़ी के कारीगर विकास भवशंकर ने देश के सैनिकों को समर्पित ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर एक अनोखी साड़ी तैयार की है. छह मीटर कपड़े पर तीनों सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में जिन हथियारों और डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया उन सबको जगह दी गई है. सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस, एयर डिफेन्स सिस्टम एस-400 और राफेल फाइटर जेट जैसे हथियारों को साड़ी पर उकेरा गया है.
साड़ी कारीगर विकास ने टीवी 9 डिजिटल को बताया कि मेरा सेना को धन्यवाद देने का ये एक छोटा सा प्रयास है. सेना की वजह से ही हम सुरक्षित हैं और अपना कारोबार कर पा रहे हैं. दस दिन में तैयार ये साड़ी देश के सैनिकों को समर्पित है. सेना का कोई भी सैनिक अगर हमारे पास आता है तो हम उसको ये साड़ी फ्री ऑफ कॉस्ट देंगे. ये साड़ी हमने बेचने के लिए नही बनाई है. हमने दिल से ये साड़ी बनाई है दिमाग से नही.
‘सैनिकों को गिफ्ट में देंगे साड़ी’
इसलिए इस साड़ी से हम मुनाफा नही चाहते. हमारी ये साड़ी सेना को समर्पित है और जो भी सैनिक आता है हम बतौर गिफ्ट ये साड़ी उनको देंगे. साड़ी से ही मैच करता ब्लाउज पीस भी बहुत यूनिक है. उसपर भी एयरक्राफ्ट बने हुए हैं और नीले रंग में ये साड़ी पहली बार में ही पसंद आ जाने वाली साड़ी है. विकास भवशंकर कहते हैं कि पीएम मोदी ने सेना की दो बेटियों के जरिए पूरी दुनियां को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी और आतंकियों को उन्हीं की ज़बान में संदेश दिया था.
जानें किसे कारीगर देना चाहता है साड़ी
हम इन दोनों बहनों को कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को ये साड़ी गिफ्ट करना चाहते हैं. इसके लिए हमने पीएम मोदी के जनसंपर्क कार्यालय पर आवेदन भी दिया है. इन दोनों बहनों को गिफ्ट देने के माध्यम से हम दुनियां को ये दिखाना और बताना चाहते हैं कि सिंदूर और साड़ी हमारे स्वाभिमान का प्रतीक हैं. पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने हमारी एक बेटी का सिंदूर पोंछते हुए कहा था कि जाकर मोदी को बता देना और हमारी दो बेटियों ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूरी दुनिया को बता दिया.