उत्तर प्रदेशभारत

फेसबुक पर प्यार… खुद के अपहरण का नाटक रच पत्नी से मांगी फिरौती, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

फेसबुक पर प्यार... खुद के अपहरण का नाटक रच पत्नी से मांगी फिरौती, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

(सांकेतिक फोटो)

सीएम सिटी गोरखपुर में खुद अपहरण की फर्जी कहानी का हैरतंगेज खुलासा हुआ है. इसमें एक युवक ने खुद के अपहरण की सूचना देकर अपनी ही पत्नी से 5 लाख की फिरौती मांग ली. वहीं जमीन जायदाद बेचकर उसकी पत्नी ने इस रकम का इंतजाम कर लिया और वह देने ही वाली थी कि पुलिस ने युवक के इस षड़यंत्र का भांडा फोड़ दिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक लड़की से प्यार करता था और उसके साथ नेपाल में बसना चाहता था. चूंकि उसके पास पैसे नहीं थे, इसलिए उसने खुद के अगवा होने का डर दिखाकर पत्नी से फिरौती मांगी थी.

मामला खजनी थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले राम नगीना यादव पिछले दिनों अपनी पत्नी को फोन किया था. कहा था कि उसका अपहरण हुआ है और बदमाश उसे छोड़ने के लिए 5 लाख रुपयों की मांग कर रहे हैं. उसकी बात पर भरोसा कर उसकी पत्नी जमीन और जेवर बेच कर रुपयों की व्यवस्था कर ली. वह रुपये आरोपी युवक को देने ही वाली थी कि पुलिस को खबर लग गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक और उसके दो सहयोगी गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा कर दिया.

फेसबुक से हुई थी दोस्ती

मूल रूप से कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र निवासी राम नगीना यादव गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था. वह अपनी गर्भवती पत्नी रिंकी के साथ किराए के मकान में रह रहा था. करीब दो साल पहले फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती लखनऊ की एक युवती से हुई थी. वह अपनी पत्नी को छोड़कर इस युवती के साथ नेपाल में घर बसाना चाहता था.

इसी क्रम में 12 अक्टूबर को राम नगीना अचानक गायब हो गया. उसकी पत्नी ने उसे ढूंढने की काफी कोशिशें की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. थक-हारकर उसने 15 अक्टूबर को खजनी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद 1 नवंबर को राम नगीना के व्हाट्सएप नंबर से एक कॉल आई, जिसमें अपहरणकर्ताओं ने पांच लाख रुपये फिरौती की मांग की थी.

पत्नी ने बेच दी जमीन, जुटाए पांच लाख रुपये

रिंकी ने पुलिस को बताए बिना अपनी गांव की जमीन और जेवर बेचकर पांच लाख रुपये इकट्ठे किए और अपने पति के अकाउंट में डाल दिए. हालांकि, इसके बाद भी जब राम नगीना वापस नहीं लौटा, तो पत्नी ने फिर से अपहरणकर्ताओं से संपर्क किया. इस बार उन्होंने 5 लाख रुपये से काम न चलने की बात कहकर 10 लाख की मांग की. जब रिंकी को शक हुआ, तो उसने पुलिस से मदद ली.

पुलिस जांच और साजिश का खुलासा

पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस पर लगाया और जांच शुरू की. पता चला कि मोबाइल का लोकेशन कुशीनगर के हाटा इलाके में था. पुलिस ने वहां से मोबाइल बरामद किया और किशन नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया. किशन ने खुलासा किया कि वह पांच साल से राम नगीना का दोस्त था और उसने ही राम नगीना की मदद से अपनी प्रेमिका के साथ नेपाल जाने की साजिश बनाई थी.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि राम नगीना की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, साथ ही साजिश में शामिल उसके दो दोस्तों के खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button