उत्तर प्रदेशभारत

फांसी का फंदा तैयार किया फिर लगा दिया 112 पर कॉल… पुलिस ने दौड़कर बचाई शख्स की जान

फांसी का फंदा तैयार किया फिर लगा दिया 112 पर कॉल... पुलिस ने दौड़कर बचाई शख्स की जान

पुलिस को फोन करके युवक ने लगाई फांसी

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के उपलेहड़ा गांव में एक युवक को आत्महत्या के फंदे से बचाने में पुलिस की तत्परता ने अहम भूमिका निभाई. 29 साल के आदित्य का पारिवारिक संपत्ति विवाद को लेकर परिजनों से मतभेद चल रहा था. इस तनाव में आकर उसने यूपी पुलिस की हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर सूचना दी कि वह फांसी लगाकर जान दे रहा है. आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सिर्फ छह मिनट के अंदर मौके पर पहुंचकर युवक को फंदे से उतार लिया और उसकी जान बचा ली.

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पुलिस की वाहवाही हो रही है. पुलिस ने शनिवार (12 अक्टूबर) को प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि आदित्य के पिता ने पुश्तैनी जमीन तीन बेटों को बांटी थी, जिसकी वजह से वह नाराज था. आदित्य का इस बता को लेकर परिवार से विवाद भी चल रहा है. ऐसे में उसने बुधवार दोपहर करीब 2 बजे आदित्य ने यूपी 112 हेल्पलाइन पर कॉल कर यह बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है. हालांकि इस दौरान आदित्य ने अपना पता नहीं बताया, लेकिन लखनऊ कंट्रोल रूम ने उसके मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कर पास की पीआरवी टीम को अलर्ट कर दिया.

पुलिस ने दौड़कर बचाई शख्स की जान

ये भी पढ़ें

पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) पर तैनात सिपाही सुमित और मोहित और फैंटम टीम से एसआई राज कुमार सरोज और कांस्टेबल मोहित तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मियों के पहुंचने तक आदित्य छत पर लगे कुंडे से रस्सी बांधकर फंदे पर लटक चुका था. फंदे पर आदित्य को लटका देख पुलिसकर्मियों ने तुरंत दरवाजा तोड़ा और सुमित व मोहित ने युवक के पैरों को कंधे पर उठाकर सहारा देकर पकड़ा. इतने में परिवार के सदस्य भी वहां पहुंच गए और दरांती से रस्सी काटकर आदित्य को सुरक्षित नीचे उतार लिया.

परिजनों और आदित्य को दी सलाह

पुलिस और परिजनों ने मिलकर आदित्य को समझाया और शांत किया, जिससे वह आत्महत्या का विचार छोड़ सका. पुलिस ने युवक को भविष्य में ऐसा कदम न उठाने की भी सख्त हिदायत दी. साथ ही परिजनों को भी सलाह दी कि वे उसे समझा-बुझाकर तनाव से बाहर लाने में सहयोग करें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button