उत्तर प्रदेशभारत

प्रेमी ही निकला प्रेमिका का कातिल! सूटकेस में भरकर फेंकी थी लाश, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शुक्रवार को ट्राली बैग में मिली अज्ञात युवती के शव की शिनाख्त करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है. युवती की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका प्रेमी निकला. कमरे में हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को ट्राली बैग में भरकर ई-रिक्शा की मदद से जेसीज चौक के पास ले गया फिर ई-रिक्शा से बैग को उतारकर अपने सिर पर रख नाले के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. ट्राली बैग में शव फेंके जाते वक्त आरोपी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

दरअसल, शुक्रवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के जेसीज चौक के पास कमला हॉस्पिटल के बगल नाले में एक लाल रंग के ट्राली बैग में एक युवक को महिला का आधा शरीर दिखा था. इसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब बैग खोलकर देखा तो उसमें एक अज्ञात महिला का शव मिला. दो-तीन दिन पुराना होने की वजह से शव सड़ने लगा था. अज्ञात शव और मर्डर की मिस्ट्री सुलझाना जौनपुर पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी. हालांकि पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए युवती की शिनाख्त की फिर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.

वाराणसी की रहने वाली थी युवती

वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी प्रेमी विशाल साहनी वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के मुड़ादेव गांव का निवासी है. प्रेमिका भी इसी गांव की रहने वाली थी. दोनों के बीच काफी लंबे समय से प्रेम प्रंसग चल रहा था. युवती की शादी कहीं और हो गई लेकिन उसके बावजूद दोनों में नजदीकियां कम नहीं हुईं. इस वजह से विवाह टूट गया था. इसके बाद युवती अपने प्रेमी के साथ रहने लगी थी. युवती जौनपुर के किराए के मकान में रहकर एक शॉपिंग मॉल में जॉब करती थी. उसका प्रेमी भी बराबर आता जाता रहता था.

मामूली कहासुनी में कर दी हत्या

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी विशाल ने बताया कि वह 24 फरवरी को प्रेमिका के पास से वाराणसी जाने वाला था, लेकिन वह नहीं जाने दे रही थी. इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई. इसके बाद विशाल ने अपनी प्रेमिका को मार दिया जिससे वह गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी 25 फरवरी को प्रेमिका के शव को ठिकाने लगाने के लिए ट्राली बैग का प्रयोग किया. आरोपी ने प्रेमिका के शव को ट्राली बैग में भरकर कमरे में ताला बंद करके उसे फेंकने निकल गया. मछली पड़ाव के पास रह रहे किराए के मकान से शव को ई-रिक्शा पर लेकर आरोपी जेसीज चौक के पास ले आया. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. आरोपी ई-रिक्शे से उरतने के बाद चालक को किराया भी दिया, फिर ट्राली बैग को सिर पर रखकर पैदल फेंकने चला गया. कमला हॉस्पिटल के पास हाइवे के किनारे नाले में ट्राली बैग फेंककर भाग गया.

सीसीटीवी से हुआ खुलासा

जौनपुर पुलिस ने अज्ञात युवती की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें साझा करके लोगों से अपील की थी. इसके साथ ही सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से ट्राली बैग फेंकने वालों की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर महिला की शिनाख्त करते हुए हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. जौनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि प्रेमी ने ही प्रेमिका की हत्या करके शव को ट्राली बैग में भरकर फेंका था. सीसीटीवी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया है. अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button