प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक, घर वालों ने देखा तो पहले बांध कर पीटा फिर मंदिर में कराई शादी | Bareilly love affair case beaten then married boyfriend and girlfriend


नवाबगंज थाना बरेली
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक प्रेमी और प्रेमिका के विवाह का अजीब घटनाक्रम सामने आया है. मंगलवार की रात एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था. दोनों एक कमरे में गलबहियां कर रहे थे. उसी समय लड़की के घर वाले आ गए और युवक को बंधक बना लिया. इसके बाद लड़की के घर वालों ने युवक की बुरी तरह से पिटाई की और फिर उसके घर वालों को बुला लिया. हालांकि थोड़ी बहुत गर्मा गर्मी के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया और फिर पास के मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी कराई गई.
सोशल मीडिया पर यह मामला इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि लड़की के घर वाले किसी काम से बाहर गए हुए थे. इसकी जानकारी होने पर उसका प्रेमी उसके घर में आ गया और दोनों प्रेमालाप करने लगे. इतने में किसी पड़ोसी को भनक लग गई तो उसने तत्काल घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और पास पड़ोस के अन्य लोगों को भी बुला लिया. सूचना मिलने पर लड़की के परिवार वाले भी घर लौट कर आ गए.
मंदिर में कराई शादी
इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को कमरे में बांध कर बुरी तरह से पीटा और फिर उसके घर वालों को सूचना दी. युवक के घर वालों के आने के बाद दोनों पक्षों में काफी गर्मा गर्मी हुई, हालांकि बाद में दोनों की शादी कराने की बात पर समझौता हुआ. इसके बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में युवक और युवती को पास के मंदिर में ले जाकर फेरे डलवाए गए. इसके बाद युवक अपनी अपनी पत्नी को मंदिर से ही विदा कराकर अपने घर ले गया. इस संबंध में दोनों में से किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत नहीं दी है.
ये भी पढ़ें
पुलिस में नहीं दी शिकायत
स्थानीय लोगों के मुताबिक लड़की के पिता उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में एक निजी मिल में मजदूरी करते हैं. जबकि लड़की ने हाल ही में 10वीं की परीक्षा पास की है. पढ़ाई के दौरान उसे पड़ोस के गांव में रहने वाले युवक से प्यार हो गया और दोनों काफी समय से मौका देखकर एक दूसरे मिल रहे थे. नवाबगंज थाने की कुंडरा कोठी चौकी प्रभारी विश्व देव ने बताया कि घटना की जानकारी तो मिली है, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है.