प्राण प्रतिष्ठा: PM मोदी की लैंडिंग पर प्रशासन सख्त, 22 जनवरी को स्टैंडबाय पर रहेंगे 6 एयरपोर्ट | Ram Mandir Pran Pratistha Ayodhya airport administration strict on PM Narendra Modis landing

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानी 22 जनवरी को लेकर प्रशासन ने बड़ी तैयारी की है. आकाश मार्ग से लेकर सड़क मार्ग तक हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अयोध्या में इस दिन बिना मरमिट के किसी भी वाहन के प्रवेश पर रोक लगी है वहीं आकाश मार्ग से आवागमन को लेकर भी सख्त नियम बनाये गये हैं. महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या के डायरेक्टर विनोद कुमार ने एक खास बातचीत में बताया कि अयोध्यावासियों के लिए जल्द ही एक नई उड़ान की सुविधा मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि आकाश के साथ-साथ स्पाइसजेट भी अपनी नई उड़ान यहां से शुरू करने जा रहा है.
महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा की व्यवस्था सीआईएसएफ के हवाले की गई है. यहां करीब 250 से ज्यादा जवानों और सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती की गई है. वहीं डायरेक्टर विनोद कुमार ने ये भी कहा है, संभव है फरवरी के पहले हफ्ते से स्पाइसजेट अपनी उड़ान अयोध्या की अलग-अलग जगहों के लिए शुरू करेगा. अयोध्याधाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा खास होगी.
क्या है 22 जनवरी की तैयारी
डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से उनके पास आवेदन आ रहे हैं. जिनमें वीआईपी अपने चार्टर फ्लाइट को लेकर अयोध्या आना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने 22 तारीख से पहले का वक्त सबके लिए मुकर्रर करना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि 20 तारीख से लेकर 22 तारीख तक वीवीआईपी लिए खास समय होगा.
ये भी पढ़ें
पार्किंग की सुविधा है कम
डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पार्किंग की सुविधा कम है. इसको ध्यान में रखते हुए जितने भी वीवीआईपी आएंगे उनके लिए अलग-अलग स्थान पर पार्किंग की सुविधा मुहैय्या कराई गई है. उन्होंने कहा कि आस-पास के जिलों में तकरीबन 6 ऐसे एयरपोर्ट हैं जिन एयरपोर्टों को स्टैंडबाय मोड पर विमान को पार्क करने को कहा गया है. इसमें कुशीनगर प्रयागराज लखनऊ कानपुर सिद्धार्थ नगर शामिल है.