उत्तर प्रदेशभारत

पुलिस का ‘ड्रीम गर्ल’ स्टाइल! Hello मैं बोल रही हूं…ऐसे एक साइबर ठग को दबोचा | agra news-up police arrested a cyber fraud film dream girl

पुलिस का 'ड्रीम गर्ल' स्टाइल! Hello मैं बोल रही हूं...ऐसे एक साइबर ठग को दबोचा

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने एक ऐसे साइबर ठग को पकड़ा है, जिसने यूपी पुलिस के दारोगा को भी नहीं बख्शा. ठग ने दारोगा से 99 हजार रुपये की ठगी की थी. लेकिन कहते हैं न कि अगर पुलिस चाह दे तो उसके शिकंजे से कोई अपराधी बच नहीं सकता. इस अपराधी के साथ भी ऐसा ही हुआ. पुलिस ने फिल्म ड्रीम गर्ल वाला स्टाइल अपनाया. इस फिल्म में अभिनेता आयुष्मान खुराना लड़की की आवाज में लोगों से मोबाइल पर बात करते थे. पुलिस ने भी यही तरीका अपनाया. पुलिसकर्मियों ने महिला की आवाज में बात कर के जाल में फंसा लिया. इसके बाद राजस्थान के अलवर में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से दो सिम कार्ड, मोबाइल और ठगी के 90 हजार रुपए बरामद हुए हैं.

दरअसल,112 पीआरवी पर तैनात दारोगा रक्षपाल सिंह के पास अज्ञात नंबर से फोन आया. आरोपी ने खुद को उनका रिश्तेदार बताकर हादसा हो जाने की जानकारी दी. तत्काल सर्जरी का बहाना बनाकर उनसे पैसों की मांग की. खास रिश्तेदार के हादसे का शिकार होने की जानकारी पर दारोगा भ्रमित हो गए और उन्होंने फोन करने वाले द्वारा दिए गए बैंक खाते में 99 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. ठगी का अहसास होने पर उन्होंने 12 अक्टूबर को साइबर सेल में शिकायत की. थाना शाहगंज में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.

वाइस एप से बिछाया जाल

थाना प्रभारी शाहगंज आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने वाइस एप के माध्यम से लड़की की आवाज में उक्त फोन नंबर पर बात करना शुरू किया. आरोपी बातों में आ गया और पुलिस ने उसकी लोकेशन पता कर ली. आरोपी राज यादव उर्फ राजू को अलवर से गिरफ्तार किया गया.

फेसबुक से मिलती थी रिश्तेदारों की जानकारी

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने मित्र से कर्नाटक की फर्जी आईडी पर लिया गया सिम प्राप्त किया था. शिकार बनाने से पहले उसके फेसबुक अकाउंट को देखते थे और करीबी रिश्तेदारों के बारे में पता कर लेते थे. इसके बाद लोगों को ठगना शुरू कर देते थे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button