उत्तर प्रदेशभारत

पीलीभीत: कोर्ट में किया था प्रपोज, इनकार किया तो बुर्का पहन निकला दरिंदा… छात्रा पर फेंका तेजाब | Pilibhit acid Attack case accused proposed love in court When she refused beast crime committed wearing burqa stwma

पीलीभीत: कोर्ट में किया था प्रपोज, इनकार किया तो बुर्का पहन निकला दरिंदा... छात्रा पर फेंका तेजाब

पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया.

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में प्रैक्टिस कर रही एलएलबी की छात्रा पर वकील के मुंशी ने तेजाब से हमला कर दिया. इस वारदात में छात्रा और एक अधिवक्ता घायल हो गए. पुलिस मुठभेड़ में आरोपी मुंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने पुलिस टीम पर भी हमला किया था. उसकी ओर से फायरिंग की गई. इस बीच बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई जिससे आरोपी मुंशी घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मुंशी के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने जब घटना के बारे में पूछा तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने हमला करने के लिए तेजाब बरेली से मंगाया था. उसने तेजाब के लिए अपने क्लाइंट की मदद ली, जिस पर पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज था. आरोपी मुंशी उसके केस की पैरवी करता था, इसी बीच दोनों की दोस्ती हो गई. उसके क्लाइंट ने तेजाब की तीन बोतल बरेली से लाकर दी थी. छात्रा पर तेजाब फेंकने के लिए आरोपी मुंशी ने प्लास्टिक का मग और बुर्के की मदद ली थी. वारदात के वक्त उसके एक दोस्त ने भी मदद की थी, जो फरार चल रहा है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

प्यार का इजहार और उधारी के रुपये

एलएलबी छात्रा पर तेजाब फेंकने की वारदात 13 अगस्त की है. सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बरहा रामनगर कालोनी का रहने वाला अतुल कुमार एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र है. घायल छात्रा आरोपी को पहले से जानती थी. पुलिस पूछताछ में अतुल ने बताया कि वह छात्रा से मोहब्बत कर बैठा. उसने छात्रा से प्यार का इजहार किया तो वह नाराज हो गई. छात्रा ने उससे बात करना बंद कर दिया. इस बात से वह गुस्सा हो गया. इधर, आरोपी ने छात्रा से आठ हजार रुपये उधार ले रखे थे. वह कई बार अपने रुपयों को लेकर कोर्ट परिसर में तकादा किया करती थी.

बरेली से मंगाया तेजाब, बुर्के की ली मदद

पुलिस ने बताया कि अतुल छात्रा के व्यवहार से गुस्सा हो गया. उसने बदला लेने के लिए तेजाब मंगाया. वह अपने एक अन्य दोस्त सतीश के साथ बुरका पहनकर बाइक से छात्रा का पीछा करने लगे. जब छात्रा अपने वकील के साथ उनके नजदीक से गुजरी तो अतुल ने उस पर तेजाब फेंक दिया, जिससे छात्रा और वकील घायल हो गए. घटना के बाद एसपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीम बनाई गईं. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाली. एक फुटेज में बुर्के में जेंट्स चप्पल पहने हुआ शख्स दिखा. शक होने पर जांच की गई.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button