उत्तर प्रदेशभारत

पहले रेप किया, फिर सजा से बचने के लिए की शादी… अब दहेज के लिए पीट-पीटकर घर से निकाला

उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली आकांक्षा ने प्रेम विवाह किया, लेकिन यह शादी उसके लिए किसी नर्क से कम नहीं रही. आकांक्षा की शादी 23 अक्टूबर 2023 को सोनू कश्यप निवासी मोहल्ला सतीपुर, थाना बारादरी से पुलिस की मौजूदगी में हुई थी. शादी से पहले आकांक्षा ने सोनू के खिलाफ रेप, धोखाधड़ी, धमकी और एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज कराया था.

आकांक्षा का आरोप है कि सोनू और उसके परिवार ने दबाव बनाकर उसे इलाहाबाद हाईकोर्ट में जबरन समझौता करने को मजबूर किया. 3 मार्च 2025 को 2 लाख रुपये लेकर केस खत्म करा दिया था और शादी कर ली थी. लेकिन शादी होते ही असली खेल शुरू हो गया.

दहेज की बुलेट और 5 लाख की डिमांड

शादी के कुछ दिन बाद ही सोनू, उसके पिता किशनलाल, मां रामवती, जेठ श्यामसुंदर और ननद रेखा ने आकांक्षा से 5 लाख रुपये नकद और बुलेट बाइक की मांग शुरू कर दी. जनवरी 2025 में लड़की के परिवार ने घरेलू सामान देकर बात संभालनी चाही, लेकिन सोनू का लालच खत्म नहीं हुआ. 12 मई 2025 की सुबह करीब 8 बजे सोनू और उसके परिवार ने फिर 3 लाख रुपये की मांग की. जब आकांक्षा ने पैसे लाने से इनकार किया, तो उसे बुरी तरह पीटा गया और घर से निकाल दिया. साथ ही उसका सारा जेवर, कपड़े जब्त कर लिया.

पहले भी दी शिकायत

आकांक्षा ने बताया कि इस दौरान उसने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन हर बार पुलिस ने समझौते का रास्ता दिखाया. कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई. अब वह दर-दर भटक रही है, और उसके ससुराल वाले उसे अपनाने को तैयार नहीं हैं. अब आकांक्षा ने महिला थाना बरेली में तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उसका कहना है कि यह सिर्फ दहेज उत्पीड़न नहीं बल्कि एक सुनियोजित साजिश है जिसमें प्रेम, विश्वास और कानून तीनों का गलत इस्तेमाल हुआ है.

क्या कहती है पीड़िता?

आकांक्षा का आरोप है कि मुझे प्यार के नाम पर धोखा दिया गया. पहले रेप किया गया, फिर शादी का झांसा देकर केस खत्म कराया गया. अब शादी के बाद मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. मैं अब न्याय चाहती हूं. महिला थाना पुलिस ने आकांक्षा की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अब देखना होगा कि क्या इस बार भी समझौता कराया जाएगा या सच में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button