उत्तर प्रदेशभारत

पहले तूफानी बल्लेबाजी, फिर गेंद से बरपाया कहर… एसपी साहब की ऐसी क्रिकेट देखी क्या?

पहले तूफानी बल्लेबाजी, फिर गेंद से बरपाया कहर... एसपी साहब की ऐसी क्रिकेट देखी क्या?

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने क्रिकेट में दिखाया दमखम

पुलिस केवल डंडा और गोली चलाने तक सीमित नहीं है, बल्कि बल्ले से चौका और छक्का भी मार सकती है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला गाजीपुर के पुलिस लाइन में चल रही पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता में, जहां पुलिस अधीक्षक ने शानदार बैटिंग करते हुए 12 रन बनाए और गेंदबाजी में दो विकेट झटक कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई.

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की 25वीं अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता पिछले कई दिनों से चल रही है, जिसमें पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के पुलिसकर्मी भाग ले रहे हैं.

जौनपुर और गाजीपुर की टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत

इसी प्रतियोगिता के तहत गाजीपुर में एक रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें जौनपुर और गाजीपुर की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. मैच में गाजीपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए. गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने 12 रन, कलीम अख्तर ने 78 रन और विवेक कुमार ने 51 रनों का योगदान दिया. इसके बाद जौनपुर की टीम 18.1 ओवर में केवल 100 रन पर ऑल आउट हो गई. गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और दो विकेट चटकाए, जबकि अरुण और बालवीर ने भी दो-दो विकेट झटके.

पुलिस अधीक्षक बने प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण

गोरा बाजार स्थित पीजी कॉलेज के मैदान पर आयोजित इस प्रतियोगिता में गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक के बल्ले से निकली गेंद ने दर्शकों और पुलिसकर्मियों को काफी उत्साहित किया. प्रतियोगिता में पुलिसकर्मियों का जोश और खेल भावना साफ दिखाई दी. गाजीपुर पुलिस लाइन में चल रही इस प्रतियोगिता ने दर्शकों को क्रिकेट की एक अलग ही छवि दिखाई, जिसमें पुलिसकर्मी अपने खेल से लोगों को काफी प्रभावित कर रहे थे.

वाराणसी जोन की पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी और पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने किया था. प्रतियोगिता में कुल 9 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें वाराणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, चंदौली और बलिया जनपद की टीमें शामिल हैं. इस प्रतियोगिता के खिलाड़ियों ने अपनी पूरी मेहनत लगाई और खेल भावना को बढ़ावा दिया.

बता दें कि ईरज राजा, मूल रूप से आगरा के रहने वाले हैं. वर्ष 2011 में उन्होंने MBBS की शिक्षा को पूरा कर 4 सालों तक बिजनौर में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात रहे. ईरज राजा 2017 बैच के आईपीएस है. उन्होने डॉक्टर का पेशा छोड़ UPSC का एग्जाम क्लियर किया.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button