उत्तर प्रदेशभारत

पश्चिम UP से BJP तय करेगी 400+ का टारगेट, शाह योगी ने बनाया खास प्लान | BJP set a target 400 Western UP Amit Shah CM Yogi special plan Lok Sabha Election 2024

पश्चिम UP से BJP तय करेगी 400+ का टारगेट, शाह-योगी ने बनाया खास प्लान

अमित शाह, पीएम मोदी, जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ.

मुरादाबाद यानी कि वेस्टर्न यूपी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह रहे हैं कि जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश करेगा, वही पूरा यूपी करेगा. मतलब, अगर बीजेपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वोटर्स को समझाने में कामयाब रही तो फिर मिशन 80 अचीव हो सकता है. पहले चरण में जिन आठ सीटों पर मतदान होने हैं, उनमें 2019 के चुनाव में बीजेपी पांच सीटों पर हार गई थी. केवल मुजफ्फरनगर, कैराना और पीलीभीत में ही बीजेपी जीती थी. समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद और रामपुर की सीट पर कब्जा किया तो सहारनपुर, बिजनौर और नगीना में बीएसपी के उम्मीदवार जीते थे. बता दें कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में कुल 27 सीटें हैं. इनमें पिछले चुनाव में बीजेपी ने 19 पर जीत हासिल की थी. इस चुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है.

इन आठ सीटों पर मुस्लिम वोट बहुत महत्त्वपूर्ण है. सहारनपुर में मुस्लिम वोटर करीब 39% है. वहीं, कैराना में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या की बात करें तो यह तकरीबन 38% है. मुजफ्फरनगर में मुसलमानों की आबादी 37% है, बिजनौर में यही आबादी 38% से ऊपर है. नगीना में 42% तो मुरादाबाद में 45% और रामपुर में सबसे अधिक 49% मुस्लिम आबादी है. वहीं, पीलीभीत में 25% मुस्लिम आबादी है. यानी कि इन सीटों पर बीजेपी को अगर कमल खिलाना होगा तो उन्हें एक मुश्त हिंदू वोट एकजुट करना होगा.

यूपी की सभी 80 सीटों पर बीजेपी की नजर

यही वजह है कि अमित शाह की बातों को बीजेपी के स्टार प्रचारक और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे बढ़ाते हैं. योगी कहते हैं कि जाति के सौदागर आएंगे, सौदेबाजी करेंगे और गायब हो जाएंगे. वो वोटर्स को सचेत करते हैं कि उन्हें ऐसे किसी भी व्यक्ति के बहकावे में नहीं आना है, जिससे राष्ट्रवाद खतरे में आ जाए. योगी ने अपने भाषण में राष्ट्रवाद और लॉ एंड ऑर्डर का जिक्र करते हैं. 2019 चुनाव में 65 सीट जीतने वाली बीजेपी की नजर इस बार राज्य की सभी 80 सीटों पर है और इसलिए बीजेपी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास एजेंडे के साथ यहां पर प्रचार में लगी है. इसके लिए बीजेपी मुस्लिम बहुल सीटों पर विशेष ध्यान दे रही है.

ये भी पढ़ें

हिंदुओं एकजुट करने और तुष्टिकरण की नीति पर हमला

मिशन 80 के लिए बीजेपी ने जो रणनीति बनाई है, उसमें हिंदू वोट को एकजुट करना है और तुष्टीकरण की नीति को लेकर विपक्ष पर जबरदस्त प्रहार करना है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनना बीजेपी को बड़ी ताकत देता है. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर अमित शाह हर रैली में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार करने वाले विपक्ष को घेर रहे हैं तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर रैली में माफियाओं के सफाई को याद दिलाने से कतई नहीं चूक रहे हैं.

इन मुद्दों पर बीजेपी कर रही है फोकस

अमित शाह शुक्रवार को यूपी के मुरादाबाद में थे तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैराना में चुनावी रैली की. कैराना सीट पिछले 10 साल से लगातार सुर्खियों में रही है. कभी हिंदुओं के पलायन की खबर की वजह से तो कभी सांप्रदायिक तनाव की वजह से. इस बार यहां का मुकाबला त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी ने कैराना से मौजूदा सांसद प्रदीप चौधरी को टिकट दिया है. वहीं, अखिलेश यादव की पार्टी ने इकरा हसन को यहां से मैदान में उतारा है. इकरा हसन पूर्व सुपा सांसद मुनव्वर हसन की बेटी है और नाहिद हसन की बहन है. श्रीपाल सिंह राणा यहां से बीएसपी के उम्मीदवार हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button