विश्व

पश्चिम एशिया में F-35 और F-16 फाइटर जेट्स होंगे तैनात, अमेरिकी रक्षामंत्री ने क्यों दिए ये आदेश


<p style="text-align: justify;"><strong>America action against Iran:</strong> अमेरिका ईरान के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में है. अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने मध्&zwj;य पूर्व में एफ-35 और एफ-16 फाइटर जेट्स को तैनात करने के आदेश दिए है. इतना ही नहीं अमेरिका ने नौसेना का डेस्&zwj;ट्रॉयर यूएसएस थॉमस हुडनर को भी तैनात करने का भी आदेश दिया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">ईरानी नौसेना के जहाजों ने होर्मुज जलडमरूमध्य और ओमान की खाड़ी में कमर्शियल जहाजों को जब्त करने की कोशिशें की थीं. जिसे देखते हुए अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने एफ-35 और एफ-16 फाइटर जेट्स के साथ-साथ विध्वंसक यूएसएस थॉमस हडनर को मध्य पूर्व में तैनात करने का आदेश दिया है. इसके बाद अमेरिका और ईरान में तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अमेरिका की रक्षा के लिए उठाएंगे बड़े कदम</strong><br />पेंटागन की डिप्&zwj;टी प्रेस सेक्रेटरी सबरीना सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, "होर्मुज जलडमरूमध्य में हाल ही में इरान द्वारा की कई खतरनाक घटनाओं के जवाब में, रक्षा सचिव ने यूएस सेंट्रल कमांड एरिया ऑफ रिस्पॉन्सिबिलिटी में डेस्&zwj;ट्रॉयर यूएसएस थॉमस हडनर, एफ-35 लड़ाकू फाइटर जेट्स और एफ-16 फाइटर जेट्स को तैनात करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका की रक्षा के साथ नेविगेशन की आजादी सुनिश्चित करने के लिए मीडिल ईस्&zwj;ट में एफ-35 के साथ दूसरे लड़ाकू विमान तैनात किए जाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">पेंटागन का मानना है कि ईरान इस रणनीतिक जलमार्ग के जरिए व्&zwj;यापार की आजादी को खतरे में डाल रहा है. यह वह हिस्&zwj;सा है जहां से दुनिया को सबसे ज्&zwj;यादा तेल सप्&zwj;लाई की जाती है. पिछले हफ्ते, एक सीनियर रक्षा ऑफिशियल ने कहा था कि अमेरिका, वायु और समुद्री जलमार्ग की निगरानी जारी रखने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. हाल ही में होर्मुज जलडमरूमध्य के ऊपर ए-10 अटैक एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरना शुरू कर दिया जोकि मार्च के अंत में तैनात किया गया था.&nbsp;<br />&nbsp;<br /><strong>ईरानी कर्मियों ने की थी फायरिंग</strong><br />बता दें कि अमेरिकी नौसेना ने 5 जुलाई को ईरान की ओर से अंजाम दी गई घटनाओं से बीच-बचाव किया था. एक घटना के तहत एक ईरानी जहाज रिचमंड वोयाजर तेल टैंकर के पास आ रहा था तभी ईरानी कर्मियों ने टैंकर पर गोलियां चला दीं थीं और साथ ही क्रू के रहने की जगह के पास जहाज को टक्कर मार दी थी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">सबरीना &nbsp;सिंह ने बताया कि इस निरंतर खतरे और अमेरिकी सहयोगियों के साथ समन्वय को ध्&zwj;यान में रखते हुए आसपास की सीमा की निगरानी करने के लिए रक्षा विभाग क्षमताओं और मौजूदगी को बढ़ा रहा है. सबरीना का कहना था कि अमेरिका ने ईरान से इन अस्थिर करने वाली कार्रवाइयों को तुरंत बंद करने की अपील करता है.&nbsp;</p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button