उत्तर प्रदेशभारत

पत्नी पर रौब झाड़ने के लिए पहनी थी वर्दी… फिर ऐसे खुली नकली दरोगा साहब की पोल | He wore the uniform to show off his wife… then this is how the fake Inspector’s secret was exposed

पत्नी पर रौब झाड़ने के लिए पहनी थी वर्दी... फिर ऐसे खुली नकली दरोगा साहब की पोल

पत्नी पर रौब झाड़ने के लिए पहनी थी वर्दी

यूपी के गोरखपुर पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फर्जी दरोगा अपनी पत्नी और ससुराल वालों को खुश करने के लिए फर्जी दरोगा बना था. गोरखपुर की कैंट पुलिस ने चेकिंग के दौरान फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया. फर्जी दरोगा झूठी शान बनाकर लड़की वालों को बेवकूफ बना रहा था.

जानकारी के मुताबिक, उसने ट्रेनिंग के नाम पर अपने ससुराल वालों से रुपए भी लिए थे. पुलिस द्वारा जांच में फर्जी दरोगा की पहचान गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के कदराई गांव के दुर्गेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस की पूछताछ में यह सामने आई है की गिरफ्तार हुआ फर्जी दरोगा दुर्गेश कुमार ने अपने ससुराल वालों को बताया था कि उसका उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा के पद पर चयन हो गया है.

ससुराल वालों को बना रहा था बेवकूफ

उसने ये कहा की ट्रेनिंग के लिए उसे सीतापुर भेजा जा रहा है. फर्जी दरोगा ने ससुराल वालों को बेवकूफ बनाकर ट्रेनिंग के नाम पर पैसे भी लिए थे. उसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर सीतापुर चला गया. यहां पर वह एक किराए के मकान में रहता था. चार महीना बीतने के बाद उसने अपनी पत्नी को बताया कि उसकी पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में हो गई है. इसके बाद अपनी पत्नी को वापस घर जाने की बात कहकर शनिवार को वह उसे गोरखपुर ले आई.

गिरफ्तार हुआ फर्जी दरोगा

गोरखपुर पहुंचने के बाद फर्जी दरोगा दुर्गेश कुमार अपनी वर्दी और आई कार्ड को दिखाकर लोगों को झांसे में लेने का प्रयास कर रहा था. शनिवार की दोपहर में वह कैंट क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र में वर्दी पहनकर घूम रहा था. पुलिस द्वारा पूछताछ में पहले फर्जी दरोगा ने अपनी पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बताई, उसके बाद पुलिस द्वारा पूछताछ में वह टाल मटोल करने लगा. पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में उसने फर्जी दरोगा होने की बात स्वीकार की. वहीं इस मामले में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार हुआ फर्जी दरोगा दुर्गेश कुमार गाड़ी चलाने का काम करता है. उन्होंने बताया की आरोपी दुर्गेश कुमार ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों को खुश करने के लिए झूठी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया.

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार तिवारी / गोरखपुर.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button