उत्तर प्रदेशभारत

पति से झगड़े के बाद प्रेग्नेंट पत्नी ने 5 साल की बच्ची को फंदे से लटकाया… फिर खुद भी लगाई फांसी

पति से झगड़े के बाद प्रेग्नेंट पत्नी ने 5 साल की बच्ची को फंदे से लटकाया... फिर खुद भी लगाई फांसी

गर्भवती महिला ने की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में घरेलू कलह की वजह से नौ महीने की गर्भवती महिला ने पहले अपनी पांच साल की बेटी को को फंदा लगाकर मार डाला. इसके बाद गर्भवती ने खुद भी फांसी लगा कर जान दे दी.

बिजनौर के थाना कोतवाली शहर के नजदीकी गांव गजरौला शिव में पति से झगड़े के बाद नौ महीने की गर्भवती निधि राजपूत ने पांच साल की बेटी भव्या को फांसी लगा दी. बाद में निधि ने खुद भी दुपट्टे से फंदा बनाया और झूल गई. खुदकुशी की सूचना मिलते ही बिजनौर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर निधि (27) और 5 साल की भव्या की मौत के कारणों की जांच शुरू की. दोनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा है. ग्रामीणों ने बताया कि आत्महत्या घरेलू कलह की वजह से की गई है.

शनिवार सुबह गांव के रहने वाले अश्वनी राजपूत अपनी मां शशि के साथ बैंक गया था. निधि और भव्या घर पर ही थे. घरेलू कलह में निधि ने बेटी को चुनरी का फंदा बनाकर फांसी पर लटका दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. फिर उसने खुद भी बरामदे में दुपट्टे से फांसी लगा ली. इस दर्दनाक वारदात के बाद से पूरा गांव सदमे में हैं.

बैंक से लौटकर जब अश्वनी घर आया तो देखा कि घर का दरवाजा तो अंदर से बंद है. काफी देर तक वह खटखटाता रहा लेकिन किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला. छत के रास्ते वह घर में दाखिल हुआ तो देखा कि पत्नी और बेटी अलग अलग फंदे पर लटके हुए हैं. गांव के ही एक चिकित्सक को बुलाया तो उसने बच्ची भव्या को मृत घोषित कर दिया. जिंदा होने की उम्मीद से अश्वनी एक पड़ोसी युवक के संग पत्नी को बाइक से जिला अस्पताल ले गया. जहां चिकित्सकों ने नौ माह की गर्भवती उसकी पत्नी निधि को भी मृत घोषित कर दिया.

बिजनौर पुलिस ने क्या बताया

बिजनौर के एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि घर अंदर से बंद था. इसका मतलब साफ है कि निधि और भव्या के अलावा घर में कोई नहीं था. पूछताछ में बताया गया कि निधि मनोरोगी थी. रुडकी के एक मनोरोग चिकित्सक से उसका दो-तीन साल से इलाज चल रहा था. पति-पत्नी में अनबन के कारण घटना को अंजाम दिए जाने या अवसाद में आत्मघात जैसा कदम उठाये जाने की आशंका है. अभी तक ठोस वजह सामने नहीं आई है. पुलिस हर पहलु की जांच कर रही है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button