मनोरंजन

पति फहाद ने स्वरा भास्कर को क्यों कहा 'भाई'? समाजवादी पार्टी के नेता ने भी बताई वजह


<p style="text-align: justify;">शादी के बाद रविवार को एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का पहला बर्थडे था. एक्ट्रेस 35 साल की हो गईं. फहद अहमद ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर प्यार भरे मैसेज में अपनी पत्नी को ‘भाई’ कहकर संबोधित किया. बीते दिनों स्वरा अपने पति को ‘भाई’ कहने पर लोगों के निशाने पर आई थीं. लेकिन इस बार उनके पति फहद एक्ट्रेस के दिखाए रास्ते पर चल पड़े हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">समाजवादी पार्टी के युवा नेता फहाद ने ट्वीट किया, "यह दिन आपकी जिंदगी में बार-बार आए भाई। आपकी सलाह सुनकर मैंने अपने जन्मदिन पर शादी कर ली. जीवन के सभी पहलुओं में मुझे पूरा करने के लिए धन्यवाद, मैं आप जैसा दोस्त और गुरु पाकर धन्य हूं. आई लव यू.”&nbsp; फहाद ने स्वरा के पिछले अनुभव से सीखा होगा तो इस पोस्ट के अंत में उन्होंने ये भी सफाई दी कि वो अपनी पत्नी को भाई क्यों कहते हैं. उन्होंने लिखा, ”भाई शब्द का कोई लिंग नहीं होता.” हालांकि एक्ट्रेस ने पति के पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्वरा ने ‘भाई’ को चुना जीवनसाथी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अपने बयानों से तहलका मचाने वाली स्वरा भास्कर की जिंदगी में साल 2018 में हिमांशु संग अपना रिश्ता खत्म करने के बाद एक ऐसे रिश्ते की शुरुआत हुई, जिसके बारे में अभिनेत्री ने भी नहीं सोचा था. दरअसल, सामाजिक मुद्दों पर हमेशा स्टैंड लेने वाली स्वरा भास्कर की मुलाकात जेएनयू की एक रैली के दौरान समाजवादी पार्टी के युवा संघ के महाराष्ट्र अध्यक्ष फहद अहमद से हुई. इस मुलाकात के बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए और अक्सर एक-दूसरे को सपोर्ट करते देखे जाने लगे.</p>
<p style="text-align: justify;">धीरे-धीरे यह दोस्ती गहरी होती गई और फिर एक पल ऐसा आया जब सोशल मीडिया पर स्वरा ने फहद को भाई कहकर पुकारा. दोनों का रिश्ता यहां तक किसी की नजरों को उस तरह नहीं चुभा, जिस तरह शादी के खुलासे के बाद हुआ. स्वरा और फहद ने 16 जनवरी को कोर्ट मैरिज करने का खुलासा करके पूरे देश में बवाल मचा दिया. दोनों के रिश्ते पर कई सवाल उठाए गए, लेकिन अब स्वरा और फहद एक-दूसरे को पति-पत्नी स्वीकार कर चुके हैं और यही सच्चाई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a href="https://www.toplivenews.in/entertainment/bollywood/jacqueline-fernandez-oops-moment-when-her-dress-fly-in-heavy-air-watch-video-2378415">Oops मोमेंट का शिकार हुईं जैकलीन फर्नांडिस, हवा में उड़ती ड्रेस ने बढ़ाई एक्ट्रेस की दिक्कत</a></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button