पति ने 200 रुपए सास को दिए, पत्नी को नागवार गुजरा… 2 बच्चों को कमर में बांधकर कुएं में कूदी | UP Chitrakoot woman commit suicide with 2 child Police investigation on stwn


चित्रकूट में महिला ने दो बच्चों के साथ की खुदकुशी
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. बताया जा रहा है कि मासूम अपने दो बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई. जिससे महिला और दोनों बच्चों की मौत हो गई है. पुलिस ने फिलहाल महिला और बच्चों का शव कुएं से बाहर निकाला है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मनिकपुर थाना क्षेत्र के ऊंचाडीह के माजरा की झलमल कॉलोनी निवासी 22 साल की अंजू नाम की महिला ने अपने आठ महीने के बेटे और 3 साल के बेटे के साथ कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली है. मौके पर तमाम पुलिस अधिकारी पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से अंजू और उसके दोनों बेटों के शवों को बाहर निकाला गया.
पति ने बताई खुदकुशी की वजह
अंजू का पति साबित कोल जब घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी बीवी और बच्चे घर पर नहीं है. उसने जब पता किया तो गांववालों ने बताया कि उसकी पत्नी ने कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली है. पुलिस की पूछताछ में साबित ने बताया कि उसकी नानी की तबीयत खराब है जिसकी वजह से उसने अपनी मां को 200 रुपये दिए थे. बस यही बात अंजू को नागवार गुजरी थी.
पैसों की वजह से की खुदकुशी?
साबित ने बताया कि उसने मां को 200 रुपये दिए थे, जिसके बाद उसकी पत्नी से उसका झगड़ा हो गया. वह इसके बाद हॉस्पिटल चला गया दवा लेने के लिए. जब वह मनिकपुर हॉस्पिटल से दवा लेकर लौटा तो उसे तीनों की मौत के बारे में पता चला. पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत इकट्ठा किए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है साथ ही अंजू के परिजनों को भी बुलाया है.