उत्तर प्रदेशभारत

नोएडा में खुलेगी एक और प्राइवेट यूनिवर्सिटी, योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी | cm yogi adityanath cabinet approves establishment of three private universities noida stwss

नोएडा में खुलेगी एक और प्राइवेट यूनिवर्सिटी, योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी

मंत्री परिषद की बैठक में दी गई मंजूरी

योध्या में राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री परिषद की बैठक की. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर योगी कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है. इन प्रस्तावों में, प्रदेश में तीन नये निजी विश्वविद्यालयों का रास्ता साफ हो गया है. यानी प्रदेश में तीन नए विश्वविद्यालय बनाने के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है.

उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि प्राइवेट सेक्टर के अंतर्गत जे एस एस विश्वविद्यालय की स्थापना नोएडा में, सरोज विश्वविद्यालय की स्थापना लखनऊ में और शारदा विश्वविद्यालय की स्थापना आगरा में किए जाने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.

A++ रैंकिंग के विश्वविद्यालय

ये भी पढ़ें

शिक्षा मंत्री ने बताया कि योगी सरकार में उच्च शिक्षा की क्वालिटी में काफी सुधार हुआ है. प्रदेश में पांच सरकारी और पांच निजी विश्वविद्यालय A++ की रैंकिंग की है. इसके अलावा A+ रैंकिंग के तीन विश्वविद्यालय हैं. वहीं बड़ी संख्या में A रैंकिंग विश्वविद्यालय प्रदेश में हैं. जबकि योगी सरकार से पहले प्रदेश में मात्र तीन B+ रैंकिंग के ही विश्वविद्यालय मौजूद थे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में निजी विश्वविद्यालयों की अहम भूमिका साबित होगी. साथ ही साथ शिक्षा की क्वालिटी में भी सुधार होगा.

सेमीकंडक्टर नीति को भी मंजूरी

निजी कॉलेज को मंजूरी देने के अलावा भी कैबिनेट ने कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी दिखाई है. इसमें बहुप्रतीक्षित सेमीकंडक्टर नीति 2024 के साथ ही गन्ना किसानों को बड़ी सौगात देते हुए गन्ना मूल्य में वृद्धि के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है. इसके अलावा गोरखपुर के मुंडेरा बाजार नगर पंचायत के नाम को बदलकर चौरी चौरा करने के प्रस्ताव पर भी योगी कैबिनेट की मुहर लग गई है.

लोक भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी मीडिया को दी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button