नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर ट्रक का टायर फटा, 4 की मौत; 24 लोग घायल | four people died and 24 injured after bursting of truck tyre on eastern peripheral expressway in dankaur noida stwas


ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा.
नोएडा के दनकौर में रक्षाबंधन के दिन सोमवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर जा रहे एक ट्रक का टायर अचानक से फट गया. देखते ही देखते ट्रक एक्सप्रेस-वे पर पलट गया. हादसे के दौरान ट्रक में 30 लोग सवार थे. ट्रक के पलटते ही चीख-पुकार मच गई. आसपास से गुजर रहे लोग मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को एक्सप्रेस-वे से हटाया. इस दौरान उसके नीचे से चार शव बरामद हुए. वहीं 24 घायल निकाले गए.
हादसे की जानकारी देते हुए नोएडा की दनकौर पुलिस ने बताया कि हादसा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे हुआ. रक्षाबंधन के दिन एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक से एक्सप्रेस-वे पर पलट गया. ट्रक में ड्राइवर और खलासी को मिलाकर कुल 30 लोग सवार थे. इनमें से 28 लोग पीछे बैठे हुए थे. हादसे की सूचना पुलिस को आसपास के लोगों ने दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से पहले तो ट्रक को खड़ा किया, फिर घायलों को बाहर निकाला गया.
हादसे की जांच-पड़ताल में जुटी नोएडा पुलिस
दनकौर पुलिस ने बताया कि मौके पर तीन से चार एंबुलेंस को भी बुला लिया गया था. इन्हीं के माध्यम से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. दनकौर पुलिस ने बताया कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे लगे CCTV के माध्यम से हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसे ट्रक ड्राइवर के तेज रफ्तार में होने के कारण हुआ. ड्राइवर ट्रक का बैलेंस नहीं बना पाया, जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया.