उत्तर प्रदेशभारत

नोएडा के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में ड्रग्स की सप्लाई, 4 स्टूडेंट समेत 9 गिरफ्तार | Supply drugs Noida college and university 9 arrested

नोएडा के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में ड्रग्स की सप्लाई, 4 स्टूडेंट समेत 9 गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

नोएडा पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. यह गैंग नोएडा के विभिन्न कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को ड्रग्स सप्लाई करता था. यह पूरा गैंग ऑनलाइन माध्यम से ऑर्डर लेकर कई प्रकार के नशीले पदार्थ कॉलेज परिसर में पहुंचाता था. पुलिस ने कई ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें से कई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के छात्र भी हैं. यह कार्रवाई नोएडा के थाना सेक्टर-126 ने की है. पुलिस ने बतायाकि ड्रग्स की सप्लाई करने वाले 9 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से चार एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र भी हैं.

इनके कब्जे से भारी मात्रा में देशी व विदेशी मादक पदार्थ बरामद किया गया है. इसकी अतंरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25-30 लाख रूपये है. गैंग में शामिल तस्करों के पास से 10 मोबाइल फोन, 3200 रूपये कैश, 2 इलेक्ट्रोनिक तराजू, तथा नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई में प्रयोग की जाने वाली 1 कार व 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. नोएडा पुलिस ने मयूर गोलचक्कर के सामने सर्विस रोड ग्रीन बेल्ट के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ताइवान से आता था नशीला पदार्थ

पुलिस का कहना है कि ये लोग नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी व अन्य स्कूल -कॉलेजो के स्टूडेंट्स को नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई करते थे. इनमें गैंग का सरगना अक्षय कुमार है, जिसकी पत्नी ताईवान में रहकर नौकरी करती है. वह ताईवान से ओजी नामक मादक पदार्थ की सप्लाई करती है.

पीजी में रहने वाले स्टूडेंट्स को भी होती थी सप्लाई

दूसरा आरोपी नरेन्द्र है, जो कि राजस्थान से देशी गांजे की सप्लायी लाकर एमिटी यूनिवर्सिटी व एशियन लॉ कालेज में पढ़ने वाले छात्रों को देता था. साथ ही यह नशीला पदार्थ कॉलेज और पीजी में रहने वाले छात्र-छात्राओं को सप्लाई किया जाता था. इस गैंग में मुख्य रूप से यूनिवर्सिटी के छात्र दर्शन, आदित्य व सतेन्द्र श्रीवास्तव के माध्यम से नशीले पदार्थ की सप्लाई की जा रही थी. इसके साथ ही नशीले पदार्थों को पहुंचाने के लिए डिलीवरी बॉय तैयार किये जाते थे, जो डिमांड पर नशीले पदार्थों की डिलीवरी करते थे.

ये भी पढ़ें: UP के इस शहर में नल से निकल रहा सफेद पानी, दूध समझकर घर ले गए लोग

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button