उत्तर प्रदेशभारत

नोएडा एयरपोर्ट पर दिसंबर से शुरू होगी उड़ान! UP सरकार ने तय की नई समय सीमा | UP government Officials ensure commercial operation of Noida airport from December

नोएडा एयरपोर्ट पर दिसंबर से शुरू होगी उड़ान! UP सरकार ने तय की नई समय सीमा

नोएडा एयरपोर्ट. (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का वाणिज्यिक परिचालन इस साल दिसंबर तक शुरू हो जाए. राज्य के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक और गौतम बुद्ध नगर के जेवर क्षेत्र में एयरपोर्ट स्थल का निरीक्षण करने के बाद यह निर्देश जारी किए.

परियोजना के चार चरणों में से पहले चरण का विकास कार्य चल रहा है. मुख्य सचिव का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब एयरपोर्ट का विकास करने वाली यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) ने वाणिज्यिक परिचालन की तारीख 29 सितंबर, 2024 से बढ़ाकर अप्रैल, 2025 कर दी है.

वाईआईएपीएल, ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की स्पेशल पर्पज यूनिट (एसपीवी) है, जो उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना का विकास कर रही है. समीक्षा बैठक के दौरान, वाईआईएपीएल ने मुख्य सचिव को बताया कि टाटा प्रोजेक्ट्स एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) भवन के निर्माण कार्य को पूरा करने पर काम कर रहा है.

एटीसी इक्विपमेंट इंस्टॉलेशन का काम

आधिकारिक बयान के अनुसार अगस्त तक भवन को एटीसी इक्विपमेंट इंस्टॉलेशन के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) को सौंप दिया जाएगा. इंस्टॉलेशन का काम सितंबर तक पूरा हो जाएगा. बयान में कहा गया कि फिलहाल हवाई पट्टी और एप्रन (विमानों की पार्किंग) पर इलेक्ट्रिक विद्युतीकरण का काम चल रहा है.

नेविगेशन इक्विपमेंट

हवाई पट्टी के पास ग्लाइड पाथ एंटीना और लोकलाइजर समेत नेविगेशन इक्विपमेंट पहले ही लगाए जा चुके हैं. टर्मिनल भवन के निरीक्षण के दौरान, कंपनी ने मुख्य सचिव को बताया कि आगे का हिस्सा और छत का काम प्रगति पर है.

अधिकारियों को दी जानकारी

नोएडा एयरपोर्ट और वाईआईएपीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्रिस्टोफ श्नेलमैन, मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) किरण जैन, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनआईएएल) के सीईओ अरुण वीर सिंह और परियोजना के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया सहित अन्य ने मिश्रा को परियोजना से जुड़े कार्यों के बारे में अवगत कराया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button