निकाह से पहले दूल्हे ने मांगी ऐसी चीज… दुल्हन बोली नहीं करनी तुम जैसे से शादी | Aligarh Boy asked for land car and cash in dowry girl refused to marry stwar


रची रह गई हाथों में मेंहदी
Image Credit source: टीवी9 हिंदी
उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना इलाके के सराय रहमान में दुल्हन की हाथों पर मेहंदी रची रह गई. शादी के लिए सभी तैयारी पूरी थी. साज सज्जा, खाने पीने का सब इंतजाम पूरा कर लिया गया था. लड़की के पिता परिवार, रिश्तेदार और गांववालों के साथ बारात के स्वागत की तैयारी कर रहे थे. लेकिन दुल्हे ने शादी के लिए आने से पहले दहेज में कार, नगदी और प्लॉट की डिमांड कर दी. अचानक हुई इस मांग के बाद बेटी के पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. उनकी आंखों के सामने अंधेरा छाने लगा. वह बदहवास हो गए.
पिता को इस तरह दुखी देखकर लड़की ने बड़ा फैसला लिया और दहेज मांगने वाले उस लड़के से शादी करने से इंकार कर दिया. दुल्हन ने कहा कि जो लड़का शादी वाले दिन दहेज की डिमांड कर रहा है वह और उसका परिवार आगे रिश्ता कैसे निभा पाएगा?
मंडप की जगह थाने पहुंचा मामला
लड़की के परिवार वालों ने बताया कि शादी और उससे पहले हुए समारोह में दो से तीन लाख रुपए खर्च हुए. अपनी हैसियत के अनुसार उनकी सभी मांग को पूरी करने की कोशिश की, बावजूद इसके उन लोगों की डिमांड रुकने का नाम नहीं ले रही है. शादी से पहले दहेज की मांग करने वाले लड़के और उसके परिजनों के खिलाफ लड़की वालों ने थाने में शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की. थाने में दिए लिखित शिकायत में दुल्हन के भाई ने कहा कि इन लोगों के कारण समाज और रिश्तेदारी में हमारी बेइज्जती हुई है. ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
लड़की ने कहा- क्या पता कल क्या मांगता?
वहीं शादी से इनकार करने पर दुल्हन ने बताया कि उसकी बारात हड्डी गोदाम के पास पटवारी नगला से आने वाली थी. बारात निकलने से पहले दूल्हे के घर वालों ने 200 गज का प्लाट और कार मांग रहे थे. लड़की ने कहा कि हमारे घर वालों ने जो वादा किया था उसके मुताबिक पूरे दहेज का इंतजाम कर दिया. इसके बाद भी लालची लड़का और उसके परिजन जमीन और कार की मांग कर रहे थे. इसके बाद मैंने उस लड़के से शादी नहीं करने का फैसला किया. अभी यह हमसे इतना दहेज मांग रहे हैं तो आगे भी हमको प्रताड़ित करते रहेंगे.लड़की ने बताया कि उसकी शादी रिजवान नामक युवक से तय हुई थी.
इनपुट- (मोहित गुप्ता, अलीगढ़)
ये भी पढ़ें- तेजस्वी का समझाना बेकार! पहले राम, अब दारोगा की शहादत पर चंद्रशेखर का बेशर्म बयान