उत्तर प्रदेशभारत

नहीं चली जादूगिरी! गाड़ी गायब करने वाले जादूगर की खुद की गाड़ी हुई थी चोरी, 12 साल बाद कंपनी को क्लेम देने का आदेश

नहीं चली जादूगिरी! गाड़ी गायब करने वाले जादूगर की खुद की गाड़ी हुई थी चोरी, 12 साल बाद कंपनी को क्लेम देने का आदेश

2022 में हुआ था जादूगर ओपी शर्मा का निधन.

हम सभी ने कभी न कभी जादू का खेल जरूर देखा है. ज्यादातर बड़े जादूगर एक खेल जरूर दिखाते थे, जिसमें वो एक कार को पहले गायब कर देते थे और फिर जादू से कार को वापस ले आते थे, लेकिन जादू की जिंदगी असल जिंदगी से अलग होती है और यह समझ में आ गया मशहूर जादूगर ओपी शर्मा को. कार गायब करके उसको वापस लाने का जादू दिखाने वाले ओपी शर्मा की कार चोरी हो गई. कार तो वापस नहीं मिली, लेकिन उसका मुआवजा लेने के लिए उनको कोर्ट का सहारा लेना पड़ा.

कानपुर निवासी जादूगर ओपी शर्मा का ‘भूत बंगला’ के नाम से मकान है. 25 जनवरी 2013 को भूत बंगले के बाहर से उनकी सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी चोरी हो गई. यह गाड़ी उनकी पत्नी मीनाक्षी देवी के नाम से पंजीकृत थी. चोरी होने की सूचना थाने में दर्ज कराई गई और गाड़ी का इंश्योरेंस क्लेम यूनाइटेड इंश्योरेंस इंडिया कंपनी से मांगा गया. कंपनी ने यह कहते हुए क्लेम को रिजेक्ट कर दिया कि चोरी की सूचना देरी से दी गई है.

कंपनी ने क्लेम देने से कर दिया इनकार

पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता मनीष कुमार ने बताया कि जब कंपनी ने क्लेम देने से मना कर दिया तो उपभोक्ता फोरम में वाद दाखिल किया गया. फोरम ने पीड़ित पक्ष के क्लेम को सही माना और आदेश दिया कि उनको बीमा राशि तीन लाख रुपए, हर्जाना 10 हजार रुपए और वाद व्यव के रूप में पांच हजार रुपए दिए जाएं.

अधिवक्ता ने क्या बताया?

अधिवक्ता मनीष कुमार ने बताया कि कंपनी के दावे के खिलाफ उनकी तरफ से सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग लगाई गई थी, जिसको फोरम ने स्वीकार कर लिया था. अब अगर आपकी कार भी कभी खो जाए तो जादू के चक्कर में मत रहिएगा, बल्कि तुरंत जाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाएं और क्लेम के लिए इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क करें. अगर कंपनी क्लेम देने से मना करें तो उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटा सकते हैं.

बता दें कि कानपुर के बर्रा-दो निवासी 76 वर्षीय जादूगर ओम प्रकाश शर्मा उर्फ ओपी शर्मा (सीनियर) का गुर्दे की बीमारी के चलते वर्ष 2022 में निधन हो गया था. उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button