उत्तर प्रदेशभारत

‘नए साल पर हमने बेची 800 करोड़ की शराब’… UP के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने लूटी वाहवाही!

'नए साल पर हमने बेची 800 करोड़ की शराब'... UP के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने लूटी वाहवाही!

नए साल के मौके कितने करोड़ रुपये की बिकी शराब

श्रावस्ती पहुंचे उत्तर प्रदेश के ने दावा किया कि नए साल पर उत्तर प्रदेश के लोगों ने जमकर शराब पी. उन्होंने बताया कि नए साल के जश्न में इस बार 800 करोड़ रुपये से भी अधिक की शराब खपत हुई है. अकेले लखनऊ में ही 50 करोड़ रुपये से अधिक की शराब बिकी है. इसी प्रकार नोएडा गाजियाबाद समेत अन्य जिलों में शराब की खूब बिक्री हुई है. आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल श्रावस्ती जिले के प्रभारी मंत्री भी है और एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को श्रावस्ती पहुंचे थे.

इस दौरान उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठकर विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा भी की. बैठक के बाद प्रभारी मंत्री जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने हाल ही में बने पोषण पुनर्वास केंद्र का लोकार्पण किया. श्रावस्ती पहुंचने पर आबकारी मंत्री ने अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में नए साल पर जमकर शराब की बिक्री हुई है. पूरे प्रदेश में इस बार 800 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की शराब बिकी है.

सामान्य से 25 फीसदी ज्यादा बिक्री

अकेले लखनऊ में ही लोगों ने 50 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की शराब गटकी है. इसमें बीयर के अलावा देशी और अंग्रेजी शराब शामिल है. यह खपत औसत खपत के सापेक्ष 25 फीसदी से भी अधिक है. आबकारी विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में इस साल क्रिसमस और नये साल पर शराब की खपत अनुमान से थोड़ी कम रही. बावजूद इसके यहां रोजाना खपत होने वाली मात्रा से 25 फीसदी अधिक बीयर और वाइन की बिक्री हुई है. लखनऊ में लिकर सेलर वेलफेयर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी देवेश जायसवाल के मुताबिक नए साल पर राजधानी में करीब 30 करोड़ रुपये की अंग्रेजी शराब बिकी है.

विदेशी शराब की सामान्य रही विक्री

वहीं करीब 10-10 करोड़ रुपये कीमत की बीयर और देसी शराब की भी बिक्री हुई है. उन्होंने बताया कि इस बार नए साल पर आबकारी विभाग ने शराब बेचने और परोसने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया था. इसकी वजह से शराब की बिक्री में इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि इस बार के नए साल में अंग्रेजी शराब के तमाम महंगे ब्रांड डिमांड में रहे. हालांकि विदेशी शराब और वाइन की मांग सामान्य रही है. राज्य के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने भी अपने बयान में इसी बात को दोहराया है. श्रावस्ती पहुंचने पर डीएम अजय कुमार द्विवेदी और भाजपा विधायक राम फेरन पांडे ने उनका स्वागत किया. इसके बाद प्रभारी मंत्री ने यहां पुलिस लाइन में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया.

रिपोर्ट: अम्मार रिजवी, श्रावस्ती (UP)



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button