उत्तर प्रदेशभारत

नए साल के स्वागत को तैयार भोले की नगरी काशी, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी; आने से पहले जानें कहां-कहां नहीं चला पाएंगे गाड़ी?

नए साल के स्वागत को तैयार भोले की नगरी काशी, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी; आने से पहले जानें कहां-कहां नहीं चला पाएंगे गाड़ी?

नए साल पर बनारस में ट्रैफिक व्यवस्था

बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ नए साल की शुरुआत की इच्छा लिए देश विदेश के पर्यटकों और श्रद्धालुओं के काशी आने का दौर शुरू हो गया है. उम्मीद है कि अगले तीन दिनों में दस से बारह लाख लोग काशी पहुंचेंगे. इसका असर अभी से काशी की सड़कों पर नजर आने लगा है. विभिन्न सड़कों पर अभी से जाम की स्थिति बनने लगी है. इसकी वजह से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. हालात को देखते हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने नए साल के लिए स्पेशल ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

यह एडवाइजरी 31 दिसंबर और एक जनवरी को संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है. बनारस में अभी से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. महानगर में 17 स्थानों पर ब्रेथ एनलाइजर से चेकिंग हो रही है. वहीं सड़कों पर स्टंट करने वालों पर नकेल कसने के लिए अलग अलग स्थानों पर स्पीड रडार गन के साथ पुलिस टीमें तैनात की गई हैं. इसी क्रम में पुलिस ने बताया कि शहर के अंदर 31 दिसंबर को दोपहर दो बजे से रात में एक बजे के बाद तक और पहली जनवरी को सुबह चार बजे से रात के दस बजे तक विशेष एडवाइजरी जारी की गई है.

19 स्थानों पर रूट डायवर्जन

बैंक ऑफ बडौदा तिराहे से अस्सी के तरफ नो व्हीकल जोन रहेगा. इस रूट पर आने वाले वाहन रवीन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट होकर आगे सड़क के किनारे पार्क कराए जाएंगे. इसी प्रकार अग्रवाल तिराहा से अस्सी तिराहे की ओर आने जाने वाले वाहनों को भी रोक दिया जाएगा. यहां आने वाले वाहन ब्राडवे होटल की तरफ डायवर्ड होकर किनाराम आश्रम के सामने पार्क होंगे. ब्राडवे होटल तिराहे से भी अग्रवाल तिराहे की ओर वाहन नहीं जाएंगे. इस रूट पर आने वाले वाहन विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट होकर जलसंस्थान अथवा खोजवा होकर कमच्छा होते हुए रथयात्रा की ओर निकलेंगे.

बंद रहेगा भेलूपुर सोनारपुरा रोड

बनारस पुलिस के मुताबिक भेलूपुर चौराहे पर भी डायवर्जन किया गया है. इसके लिए भेलूपुर चौराहे से वाहनों को सोनारपुरा के ओर नहीं जाने दिया जाएगा. भेलूपुर चौराहे से रामापुरा चौराहा की ओर जाने वाले वाहन भी विजया तिराहा के ओर डायवर्ट किए जाएंगे. इसी प्रकार थाना भेलूपुर के सामने से हल्के व दो पहिया वाहन रेवड़ी तालाब होते हुये जयनारायण सिंह इण्टर कॉलेज तक आएंगे. सोनारपुरा से गोदौलिया रोड पर भी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.

रामापुरा से गोदौलिया मार्ग पर नहीं चलेगा ट्रैफिक

इसी प्रकार गुरूबाग तिराहे से वाहनों को लक्सा के रास्ते रामापुरा चौराहा की तरफ ओर नहीं जाने दिया जाएगा. इस रूट पर जाने वाले वाहन नीमामाई व कमच्छा की तरफ डायवर्ट होकर आगे जाएंगे. बनारस पुलिस के मुताबिक लक्सा तिराहे से रामापुरा चौराहा और रामापुरा चौराहे से गौदोलिया की तरफ वाहनों की आवाजाही नहीं होगी. पुलिस ने इन रुटों पर आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग बताया है. वहीं गोदौलिया चौराहे से मैदागिन व दशाश्वमेध घाट तथा बेनिया तिराहे से रामापुरा रोड पर भी ट्रैफिक बंद रहेगा. लहुराबीर चौराहे से बेनिया और मैदागिन चौराहे से थाना चौक के रास्ते गौदोलिया की ओर वाहनों की आवाजाही नहीं होगी.

सारनाथ जाने के ये मार्ग भी बंद रहेंगे

पुलिस की एडवाजरी के मुताबिक विशेश्वरगंज तिराहा मछोदरी की तरफ से आने वाले वाहनों को विशेश्वरगंज तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जाएगा. इसी प्रकार भदछ चुंगी से भैंसासुर घाट और सूजाबाद पुलिस चौकी से राजघाट के अलावा आशियाना तिराहे से जेएचवी मॉल की तरफ ट्रैफिक नहीं चलेगा. इसी क्रम में नेहरू पार्क तिराहे से जेएचवी मॉल और सिंहपुर अण्डरपास तिराहे से सारनाथ के अलावा रंगोलिया तिराहे से सारनाथ की ओर किसी तरह का ट्रैफिक नहीं चलने दिया जाएगा.

बनारस में बने 9 नो व्हीकल जोन

  1. सुजाबाद से राजघाट पुल, नमोःघाट की तरफ
  2. भदऊचुंगी से राजघाट पुल एवं भैसासुर घाट की तरफ
  3. कज्जकपुरा कूड़ाघर से गोलगड्डा, विशेश्वरगंज की तरफ
  4. गोलगड्डा से विशेश्वरगंज मैदागिन की तरफ
  5. मैदागिन से बुलानाला, गौदोलिया की तरफ
  6. अस्सी से रविदास की तरफ
  7. ब्राडवे तिराहा से अग्रवाल तिराहा, सोनारपुरा से गौदोलिया की तरफ
  8. काशिका से पिपलानी तिराहा से मैदागिन चौराहे की तरफ
  9. लहुराबीर चौराहे से बेनिया तिराहे की तरफ

यहां मिलेगी पार्किंग

  • पानी की टंकी के नीचे रेलवे का खाली मैदान में पार्किंग नमोघाट
  • सर्व सेवा संघ खाली मैदान में पार्किंग
  • बसन्ता कॉलेज कट के सामने एवं पानी की टंकी नीचे पार्किंग
  • मछोदरी पार्क पार्किंग
  • हरिश्चन्द्र डिग्री कालेज के सामने पार्किंगं
  • टाउन हाल मैदागिन पार्किंग
  • क्वीन्स कालेज का मैदान पार्किंग लहुराबीर
  • बेनिया बाग पार्किगं
  • मजदा सिनेमा पार्किंग लक्सा
  • गोदौलिया पार्किंग
  • अस्सीघाट पार्किंग
  • कीनाराम आश्रम से लेकर रविन्द्रपुरी रोड पर पार्किंग
  • स्वर्वेद मंदिर के पास पार्किंग



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button